Doiwala Bus Accident: देहरादून से दिल्ली वापस लौट रही बरातियों से भरी बस लच्छीवाला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में करीब 12 लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम देहरादून के नेहरू कॉलोनी में बरातियों से भरी बस पहुंची थी। गुरुवार को वापस दिल्ली लौटते समय सुबह 10:00 बजे लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हादसा हो गया।
बस दुर्घटना में करीब 12 यात्री घायल हुए हैं। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में उपचार किया जा रहा है।
बस चालक का नाम बबलू है। उक्त बस संगम विहार साउथ दिल्ली से बरात लेकर नेहरू ग्राम आई थी। 42 सीटर बस में करीब 30 बराती सवार थे।
Doiwala Bus Accident: परिवहन प्रवर्तन विभाग की टीम ने 77 वाहनों के चालान किए
ऋषिकेश: शहर में ओवर लोडिंग कर रहे बड़े मालवाहक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई की। विभागीय टीम ने ओवरलोडिंग में नौ वाहनों को सीजन किया है। साथ ही वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) के निलंबन की संस्तुति भी की है। (Doiwala Bus Accident) वहीं, अन्य मामलों में कुल 77 वाहनों के चालान किए गए। (Doiwala Bus Accident) बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में टीम ने ऋषिकेश-श्यामपुर बाईपास, तपोवन, शिवपुरी, नेपाली फार्म, रानीपोखरी, लाल टप्पर, गुमानीवाला में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई ट्रक व अन्य मालवाहक वाहनों को ओवरलोडिंग पर रोका गया और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
वहीं, ओवर स्पीड, गलत दिशा में चलने, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने सहित कई अन्य यातायात उल्लंघन पर कुल 77 चौपहिया व दोपहिया वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। (Doiwala Bus Accident) इन चालानों से कुल 3.75 लाख का अर्थदंड आरोपित किया गया।
अभियान में परिवहन कर अधिकारी अनिल कुमार, परिवहन सहायक निरीक्षक विजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक मेहताब, जेठू, आरक्षी जय प्रकाश, आरती, सतेंद्र,अमन, सुरेंद्र शामिल रहे।