Aarti Singh Wedding: टीवी की मशहूर कॉमेडियन और होस्ट कृष्णा अभिषेक की बहन और टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. (Aarti Singh Wedding) एक्ट्रेस को लेकर खबरें चल रही हैं कि वो जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड दीपक चौहान संग आने वाले महीने में शादी करने जा रही हैं. हालांकि, आरती की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई थी. लेकिन अब उनके भाई यानी कृष्णा ने इस पर पक्की मुहर लगा दी है.
Aarti Singh Wedding: कृष्णा ने शादी की खबरों को किया कन्फर्म
हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में आरती की शादी की खबरों को कन्फर्म करते हुए कहा, “हां, आरती शादी कर रही है. हम सभी इस बात से बहुत खुश हैं. दीपक एक बहुत अच्छा लड़का है और आरती के लिए एकदम सही है.”

शादी की तारीख और वेन्यू
कृष्णा ने आगे बताया कि आरती और दीपक की शादी अप्रैल या मई में होगी. (Aarti Singh Wedding) शादी की तारीख और वेन्यू अभी फाइनल नहीं हुआ है.
आरती और दीपक का रिश्ता
आरती और दीपक पिछले कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.
आरती सिंह ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिनमें ‘द कपिल शर्मा शो’, ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’, ‘बिग बॉस 13’ और ‘उतरन’ शामिल हैं.
आरती सिंह की शादी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी खुश हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. (Aarti Singh Wedding) हम भी आरती और दीपक को उनकी शादी के लिए शुभकामनाएं देते हैं!
गोविंदा मामा को भेजेंगे पहला कार्ड
आगे कृष्णा से पूछा गया कि क्या उनके गोविंदा मामा इस शादी में शरीक होंगे? इस पर कॉमेडियन ने कहा कि- वो हमारा परिवार हैं और वो पहले इंसान होंगे जिन्हें शादी का इन्विटेशन जाएगा. अरे सबसे पहले इन्वाइट उनको ही जाएगा क्या बात कर रहे हो…वो मेरे मामा है. हां हमारे बीच कई बाते मैच नहीं होती लेकिन वो एक अलग मुद्दा है. लेकिन शादी का पहला कार्ड तो उनको ही जाएगा और वो शादी में जरूर आएंगे. ये आरती की शादी है और वो उससे बहुत प्यार करते हैं.
कृष्णा -गोविंदा में नहीं होती बात
बता दें कि, कृष्णा और गोविंदा के बीच पिछले कुछ सालों से अनबन चल रही है. दोनों परिवार एक दूसरे से बात भी नहीं करते हैं लेकिन इसके बावजूद कृष्णा इस बात से बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि उनके मामा गोविंदा और मामी सुनीता आरती की शादी जरूर अटेंड करेंगे. खबरों के मुताबिक आरती सिंह की शादी अप्रैल-मई में होगी. इसके लिए आरती फिलहाल कोई डेस्टिनेशन तलाश रही हैं.
Comments 1