Angry MS Dhoni: एमएस धोनी अब तक आईपीएल 2024 में नाबाद हैं. धोनी ने टूर्नामेंट की 6 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें उन्हें कोई आउट नहीं कर सका. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट 39वें मुकाबले में धोनी ने 1 गेंद पर चौका लगाया था. (Angry MS Dhoni) अब लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच से सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है, जिसमें धोनी लाइव मैच में कैमरामैन पर बोतल फेंकने का इशारा करते हुए दिख रहे हैं.
Angry MS Dhoni
वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी ड्रेसिंग रूम के अंदर नज़र आ रहे हैं. कांच की दीवार के ज़रिए धोनी को ड्रेसिंग में खड़ा हुआ देखा जा सकता है. कैमरामैन को जैसे ही ड्रेसिंग रूम में धोनी नज़र आते हैं, वैसे ही वह कैमरा उनकी तरफ कर देता है और माही टीवी पर लाइव आ जाते हैं. (Angry MS Dhoni) अपनी तरफ कैमरा आते हुए देख धोनी हाथ में पकड़े बोतल को फेंककर मारने का इशारा करते हैं. इस दौरान माही अपने लंबे बालों पर हाथ भी फिराते हैं.
बता दें कि लखनऊ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. चेपॉक में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से 108* रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी.
गौरतलब है कि इस हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 से बाहर हो गई. लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले चेन्नई खुद को टॉप-4 बनाए हुए थी. लखनऊ के खिलाफ मैच के ज़रिए रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके ने इस सीज़न की चौथी हार झेली.