Baghpat News: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सरूरपुर कलां गांव की बड़ी मस्जिद में शुक्रवार सुबह जय श्री राम लिखने का मामला सामने आया है। मस्जिद के देखरेख करने वाले व्यक्ति ने सुबह मस्जिद का दरवाजा खोलने के दौरान दरवाजे पर जय श्री राम लिखा देखा था। उसने बगैर किसी को जानकारी दिए खुद ही उसे मिटा दिया, ताकि किसी को पता न चले।
मस्जिद में नमाज पढ़ने आए मुस्लिम समाज के लोगों ने दीवार पर जगह-जगह जय श्री राम लिखा हुआ देखा। उन्होंने अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने जांच कर तुरंत दीवार की पोताई कराई।
Baghpat News: माहौल बिगाड़ने के लिए किया गया ये सब
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि गांव का माहौल बिगाड़ने के लिए सोची समझी साजिश के तहत यह कृत्य किया गया है। उनकी मांग है यह कृत्य करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई हो।
उधर, कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि यह असामाजिक तत्वों की हरकत है। पता लगाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है।