Barabanki: बाराबंकी सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा इंडस टावर में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण कर 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे/निशांदेही पर चोरी का सामान (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) बरामद सिक्योरिटी फील्ड आफिसर (सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी)/ वादी राजेश कुमार पाण्डेय पुत्र हरिद्वार पाण्डेय मूल निवासी अमरादेवी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी, हाल पता लखपेड़ाबाग थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा थाना सतरिख पर सूचना दी गई कि दिनांक 09.04.2024 की रात्रि में सरायमिही स्थित इंडस टावर में अज्ञात चोरों द्वारा अजना माड्यूल, BTS कार्ड, फ्रीक्वेंसी प्लेट व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। (Barabanki) उक्त सूचना के आधार पर थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 203/2024 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
Barabanki
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर घटना का अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। (Barabanki) इसी क्रम में आज दिनांक 30.04.2024 को सर्विलांस सेल व थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए 05 अभियुक्तों 1.राजेन्द्र प्रसाद उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 मुन्ना लाल विश्वकर्मा निवासी मो0 शम्भूनाथ कालोनी थाना सैरपुर जनपद लखनऊ, 2.संदीप कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी महोलिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी, 3.सुभाष कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी तरैया थाना सैरपुर जनपद लखनऊ, 4.अमित पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी महोलिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी, 5.नन्दलाल पुत्र कृपाराम निवासी कुम्हरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को बीजेमऊ नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। (Barabanki) अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही पर इंडस टावर से चोरी किया गया सामान (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये) बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सतरिख पर मु0अ0सं0 204/2024 धारा 41 सीआरपीसी व धारा 411/413 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियोग उपरोक्त की विवेचना में बरामदगी के आधार पर धारा 411/413 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई।
पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनका एक गिरोह है, जो मोबाइल टावरों से कीमती सामान चोरी करते हैं एवं उसे फरार अभियुक्त राशिद के माध्यम से बेच देते हैं। (Barabanki) फरार अभियुक्त राशिद मलिक की लखनऊ में कहीं पर कबाड़ की दुकान भी है। (Barabanki) फरार अभियुक्त राशिद मलिक की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है एवं अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी की जा रही है।
Barabanki: नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
- राजेन्द्र प्रसाद उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 मुन्ना लाल विश्वकर्मा निवासी मो0 शम्भूनाथ कालोनी थाना सैरपुर जनपद लखनऊ
- संदीप कुमार पुत्र स्व0 राजकुमार निवासी महोलिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी
- सुभाष कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी तरैया थाना सैरपुर जनपद लखनऊ
- अमित पुत्र स्व0 रामप्रकाश निवासी महोलिया थाना घुंघटेर जनपद बाराबंकी
- नन्दलाल पुत्र कृपाराम निवासी कुम्हरवा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी
नाम पता वांछित अभियुक्त-
राशिद मलिक पुत्र रहीसुद्दीन मलिक निवासी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलन्दशहर, हाल पता- बिल्लौचपुरा थाना बाजार खाला जनपद लखनऊ
बरामदगी-
- रेडियो फ्रीक्वेंसी वोडाफोन 02 अदद
- DTRUD BSNL कार्ड 02 अदद
- NCDUD BSNL कार्ड 01 अदद
- MCB बॉक्स 02 अदद
- PCS कार्ड BSNL 01 अदद
- PCB प्लेट 04 अदद
- PWSB कार्ड BSNL 01 अदद
- अजना कलम्प 02 अदद
- अजना जम्फर 14 अदद
- प्लास 02 अदद
- कटर 01 अदद
- घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल 01 अदद
- एयरटेल फीडर केबिल के टुकडे 05 अदद
- एयरटेल फिल्टर/ड्यूफ्लेक्सर फ्राग कम्पनी 01 अदद
- गाइड प्लेट अजना एयरटेल 01 अदद
- डेल्टा/माड्यूल 10 अदद
- एसिया ABBA/ABBC 08 अदद
- MMU 4A कार्ड 11 अदद
- एसिया कार्ड 01 अदद
- PBC प्लेट दो बड़ी एक छोटी 03 अदद
- NPU 3D 02 अदद
- एल्युमिनियम कार्ड प्लेट 02 अदद
पुलिस टीम-
थाना सतरिख
- थानाध्यक्ष श्री अमर कुमार चौरसिया थाना सतरिख जनपद बाराबंकी
- उ0नि0श्री राजकरन सिंह, उ0नि0श्री उपेन्द्र कुमार यादव, उ0नि0श्री गजेन्द्र राम खरवार
- हे0का0 सुनील कुमार यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 विपिन कुमार यादव
- का0 मिथलेश, का0 पवन कुमार
सर्विलांस सेल-
- उ0नि0श्री संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, जनपद बाराबंकी
- उ0नि0 श्री रामाधार सर्विलांस सेल, जनपद बाराबंकी
- हे0का0 जितेन्द्र वर्मा, हे0का0 मजहर अहमद
- हे0का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, हे0का0 अनुज कुमार
- हे0का0 पवन गौतम, का0 शैलेन्द्र कुमार
उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस टीम को 15,000/-रुपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।