Barabanki News : बाराबंकी जिले के बड़ेल फतहाबाद इलाके में भाजपा नेता आर.सी. पटेल पर गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा करने और विरोध कर रहे दलितों की पिटाई करने का आरोप है। दो दिन पहले दर्जनों दलितों ने जिलाधिकारी (डीएम) को लिखित शिकायत दी थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आर.सी. पटेल और उनका परिवार कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं।
Barabanki News : जब दलितों ने इसका विरोध किया, तो भाजपा नेता और उनके परिवार के सदस्यों ने उनका शारीरिक रूप से उत्पीड़न किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया और नगर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
यह मामला प्रशासन और सरकार की छवि पर सवाल खड़ा कर रहा है, क्योंकि शिकायत के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में किस तरह की कार्रवाई करता है।