Barabanki News : बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ इलाके में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बारातियों से भरी एक बोलेरो कार ट्रेलर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Barabanki News : एक युवक की मौत, कई लोग घायल
घटना हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के बहरामपुर गांव से गेरावां गांव जा रही बारात की है। बारात जब ओहरामऊ के पास पहुंची तो बोलेरो कार एक ट्रेलर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बोलेरो सवार 18 वर्षीय आकाश यादव (पुत्र राजेंद्र यादव) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, इस हादसे में सौरभ (20 वर्ष, पुत्र दिनेश), आशीष (17 वर्ष, पुत्र रामदास), अटल बिहारी समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Barabanki News : परिवार में मातम छाया
घायलों को तत्काल सीएचसी हैदरगढ़ ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। आकाश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार और गांव में मातम छा गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और ग्रामीण जमा हो गए। आकाश का परिवार गमगीन है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इस घटना को लेकर गमगीन हैं।