Barabanki
Barabanki: बाराबंकी जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के आदेशानुसार, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के निर्देशन में आज आठ मई को ग्राम लखेचा,मौधरी थाना सतरिख,ग्राम खर्चा अलियाबाद थाना दरियाबाद, ग्राम पूरे धनाई का पुरवा, मिर्चिया थाना असन्द्रा, ग्राम बेहड़पुरवा,बसारा थाना कुर्सी,ग्राम मुस्कबाद थाना सफदरगंज, ग्राम जैतपुर, पुरैना थाना रामनगर, जनपद बाराबंकी में दबिश दी गयी। (Barabanki) दबिश के दौरान 03 अभियोग पंजीकृत करते हुए लगभग 37 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब व बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। (Barabanki) निरीक्षण में संचित स्टॉक पर नियमानुसार बारकोड/क्यू आर कोड , ढक्कन , सील, लेबल आदि तथा टोल फ्री नंबर, रेट लिस्ट लगे होने का सत्यापन किया गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान अवैध रूप से शराब का निर्माण करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की देशी शराब, विदेशी शराब और बियर की दुकानों का निरीक्षण किया गया। यह कार्रवाई अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।