Bihar: गया पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, 25 कांड में चल रहा था फरार, लूट के दौरान दो व्यक्ति की हत्या की थी। गया पुलिस ने लम्बे समय से फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी बिजली पासवान को गिरफ्तार किया है। (Bihar) फरारी के दौरान भी बिजली पासवान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लगातार ताबड़तोड़ आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था। लेकिन पुलिस के हाथ नहीं आ रहा था। बिजली पासवान परैया थाना क्षेत्र के कमलदाह का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मगध यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के लोटन बिगहा से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया है।
Bihar
एसपी सिटी प्रेरणा कुमारी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस बीते कुछ माह से शातिर अपराधी बिजली पासवान की तलाश में जुटी थी। (Bihar) इस बीच जिला पुलिस की अनुशंसा पर सरकार ने 50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की थी। (Bihar) उन्होंने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी बिजली पासवान लोटन बिगहा के पास देखा गया है। इस पर पुलिस की विशेष टीम एक्टिव हुई। लोटन बिगहा से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी सिटी ने बताया कि बिजली पासवान की गिरफ्तारी से जिले के अपराध में काफी हद तक गिरावट आएगी। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। (Bihar) उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को जेल भेज दिया गया है और उससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।