Bihar News: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेत्री राबड़ी देवी ने मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। (Bihar News) उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार सदन में भांग पीकर आते हैं और महिलाओं की बेइज्जती करते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार 2005 से पहले के बिहार को लेकर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणियों से राज्य की जनता आहत है।
राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2005 से पहले कोई कपड़ा पहनता था क्या? (Bihar News) इस पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि मैं राज्य सरकार और प्रधानमंत्री से पूछना चाहती हूं कि क्या 2005 से पहले आपके घर की महिलाएं कपड़ा नहीं पहनती थीं? क्या वे नंगी रहती थीं? उन्होंने इस बयान को घोर अपमानजनक और महिलाओं का अपमान करार दिया।

Bihar News: ‘2005 से पहले भी हुआ था विकास’
राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार बार-बार यह कहते हैं कि 2005 से पहले कुछ नहीं हुआ, लेकिन उन्हें फाइल खोलकर देखनी चाहिए कि बिहार में महिलाओं, पिछड़ों और अति पिछड़ों के लिए क्या-क्या काम हुए हैं। (Bihar News) उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार को सब कुछ 2005 से ही दिखता है, तो क्या वे उसी साल ऊपर से टपक गए? क्या उनका राजनीतिक जीवन उससे पहले अस्तित्व में ही नहीं था? उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि पत्रकार अपने माता-पिता से पूछें कि 2005 से पहले लोग क्या बिना कपड़ों के रहते थे? बाजार-हाट नहीं जाते थे? व्यापार नहीं होता था? उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई ऐसी बातें केवल जनता की बुद्धिमत्ता का अपमान है।