Bihar: बिहार स्वयंसेवी संस्था ” कांउसिल आंफ मगध वूमेन एम्पावरमेंट” कुजापी गया के तत्वावधान में “मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय” गांधीजी नगर , कुजापी (गया) के सभागार में एकदिवसीय ” ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर” पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
Bihar
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के लब्धप्रतिष्ठित स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ ” डॉ रिचा कुमारी ” , विशिष्ट अतिथि डॉ प्रदीप कुमार, संस्था के संरक्षक श्री प्रवीण रंजन गांधी, संस्था के सचिव सुश्री तमकनत मैम व अध्यक्ष नवीन रंजन, गरिमामयी उपस्थिति कुजापी पंचायत के उप-मुखिया पूनम देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया ।
कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। (Bihar) मुख्य अतिथि डॉ रिचा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत दुनिया का कैंसर कैपिटल बन चुका है विश्व भर में हर साल सिर्फ ब्रेस्ट कैंसर से होगीं 10 लाख मौतें होंगीं और इसका बचाव मात्र वैक्सीन है ।
संस्था के सचिव तमकनत ने बताया कि विगत 09वर्षों से लागातार नि: शुल्क चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण,कंबल वितरण, कोरोना काल में खाने का वितरण, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री का वितरण, रक्तदान आदि किया गया और भविष्य में भी जारी रहेगा ।
विद्यालय प्राचार्य प्रवीण रंजन गांधी ने अपने संबोधन में डॉक्टर रिचा एवं संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वयंसेवी संस्था समाज के उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रहा है ।
स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। (Bihar) मंच का संचालन सिस्टर सोनाली अंजली जांन ने किया। कार्यशाला में महिला जनप्रतिनिधि, सैकड़ों की संख्या में महिला अभिभावक, छात्राओं के साथ विद्यालय शिक्षिका अनामिका जांन, निशि , स्मृता, रेखा, मनोरमा, शहनाज़, अन्नु, शिक्षक दिवेश कु० वर्मा, दीनू आदर्श आदि मौजूद रहे l