Bihar Political : बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD), जनता दल यूनाइटेड (JDU) और कांग्रेस के महागठबंधन से चल रही सरकार आज यानी रविवार को किसी भी समय गिर सकती है। बिहार में बीते तीन दिनों की चल रही सियासी हलचल के बीच सीएम नीतीश कुमार ने आज जदयू विधायकों की बैठक बुलाई। बैठक के बाद नीतीश कुमार ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। ऐलान के बाद नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे है, ऐसे माना जा रहा है कि आज शाम होते-होते बिहार में नई सरकार का गठन हो सकता है।
Bihar Political : नीतीश कुमार ने इस्तीफे का किया एलान
नीतीश कुमार ने बैठक के बाद ऐलान करते हुए कहा कि सभी विधायक फैसले के साथ हैं और वह इस्तीफा देने राजभवन जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक में इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह कुछ ही देर में इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं जहां जाकर वह राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे.
Bihar Political : CM पद से इस्तीफा देने राजभवन पहुंचे
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन के लिए रवाना हो रहे हैं और कुछ देर में राज्यपाल से मिलकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे. इसके बाद एनडीए के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. सारे घटनाक्रम को देखते हुए राजभवन में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. सूत्रों के हवाले से बीजेपी ने अपने विधायकों की अलग रूम में बैठक शुरू हों गई. अब समर्थन पत्र पर विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहें हैं. थोड़ी देर में बीजेपी के विधायकों को मुख्यमंत्री आवास पर लेकर जाया जायेगा. जहां पर एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना जायेगा.
Bihar Political : 2 दिन से इस्तीफे के कयास चल रहे थे
इससे पहले कल से बिहार में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच कयास लगाए जा रहे थे कि रविवार कि दोपहर तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. बैठक के बाद वह इस्तीफा देने के लिए राजभवन के लिए रवाना होने वाले हैं और फिर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे. नीतीश कुमार का यह कदम उस INDIA ब्लॉक के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है जिसके सूत्रधार वह खुद रहे हैं. बिहार में चल रही सियासी उठापठक के बीच छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पूर्णिया में कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक कर मौजूदा सियासी हालत पर चर्चा करेंगे.