BJP on Rahul Gandhi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते दिनों ही तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा पर गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने कई जगहों पर संबोधन किया जहां कांग्रेस नेता ने भारतीय राजनीति पर बात करने के साथ ही भारतीय केंद्र सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने विरोध किया तो वही उन्हें माफी मांगने के लिए भी कहा। अब इसी सिलसिले में एक बार फिर से राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी सांसद सीपी जोशी ने राहुल गांधी का पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। इस दौरान सीपी जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।
BJP on Rahul Gandhi : पासपोर्ट रद्द या नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफे की मांग
अपने पत्र में सीपी जोशी ने कहा,’राहुल गांधी के भाषणों से देश के आम नागरिक को तकलीफ है। देश के बाहर जाकर देश का अपमान करने का अधिकार राहुल गांधी को किसने दिया। मैंने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर उनका पासपोर्ट जब्त करने की मांग की है। या तो राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफा दें या फिर सरकार उनका पासपोर्ट जब्त कर ले’।
BJP on Rahul Gandhi : कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी सांसद की चिट्ठी पर कांग्रेस भी चुप्पी साधने की फिराक में नहीं है। इस दौरान कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा है कि ‘बीजेपी के नेता मजाक करते हैं। बीजेपी सांसद स्पीकर को लिखते हैं कि राहुल गांधी का पासपोर्ट रद्द कर दें। लोकसभा स्पीकर पासपोर्ट के अधिकारी थोड़ी हैं। बीजेपी सांसदों को पता ही नहीं है कि पासपोर्ट कौन रद्द करता है। सांसद बनना अलग बात और चीजों की जानकारी रखना अलग बात है। ओम बिरला पासपोर्ट नहीं देते हैं’।
BJP on Rahul Gandhi : राहुल गांधी ने कही थी ये बात
दरअसल अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने वर्जीनिया में संबोधित किया था। इस दौरान राहुल गांधी ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के सैकड़ों लोगों मुलाकात कर बातचीत की। अपने एक बयान में राहुल गांधी ने बीजेपी के साथ आरएसएस को भी आड़े हाथ लिया। और कहा कि ‘RSS कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा कि भारत में राजनीति के लिए नहीं बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है। उन्होंने कहा था कि सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि लड़ाई किस बारे में है’।