Chitrakoot: चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में यातायात पुलिस ने जिले में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। (Chitrakoot) इस दौरान दो पहिया, चार पहिया, ट्रक, डम्फर आदि वाहनों की कड़ी जांच की गई।
Chitrakoot
चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। (Chitrakoot) दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट और चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने वाले चालकों पर जुर्माना लगाया गया।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 118 वाहनों का 2,86,400 रुपये का ई-चालान किया गया। इसके अलावा, दो ट्रक और चार टैम्पो को भी जब्त कर लिया गया।
अचानक शुरू हुए इस वाहन चेकिंग अभियान से जिले के वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। (Chitrakoot) पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन करना सभी का कर्तव्य है और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।