Delhi Liquor Scam : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एकबाक फिर प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने से इनकार कर दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामला फिलहाल कोर्ट में है और अगली सुनवाई 16 मार्च को है। ऐसे में ईडी रोज समन भेजने की बजाय कोर्ट के फैसले का इंतजार करे। बता दें कि ईडी की ओर से 22 फरवरी को दिल्ली सीएम को कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए सातवां समन भेजा गया था। एजेंसी ने आज यानी सोमवार 26 फरवरी को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था।
Delhi Liquor Scam : ED के सामने 7वीं बार पेश नहीं हुए CM केजरीवाल
ईडी द्वारा इससे पहले भेजे गए छह समन पर केजरीवाल गैरहाजिर रहे हैं। उनकी ओर से लगातार एजेंसी के समन को राजनीति से प्रेरित करार दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र उन्हें गिरफ्तार कराना चाहती है। इससे पहले एजेंसी ने 17 फरवरी को दिल्ली सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस पर आम आदमी पार्टी की ओर से बयान आया कि ये समन गैरकानूनी है। जब समन की वैधता का मामला कोर्ट में चल रहा है, तब बार-बार समन भेजने का क्या औचित्य है।

Delhi Liquor Scam : केजरीवाल को डराने की हो रही कोशिश – आतिशी
दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि लगातार समन भेजकर ईडी अरविंद केजरीवाल को डराने की कोशिश कर रही है। जिस तरह से सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की गरिमा को बरकरार रखते हुए चंडीगढ़ मेयर चुनाव केस में फैसला दिया और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजेता घोषित किया, बीजेपी उसी का बदला ले रही है।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया गया कि अगले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। उनकी गिरफ्तारी के लिए सीआरपीसी की धारा 41ए का इस्तेमाल किया जाएगा। केजरीवाल की गिरफ्तारी उसी तरह होगी जैसे मनीष सिसोदिया और विजय नायर को अरेस्ट किया गया था।
Delhi Liquor Scam : दिल्ली सरकार गिराने की हो रही कोशिश – केजरीवाल

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान केंद्र पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये लोग शराब घोटाले की आड़ में गिरफ्तारी करके दिल्ली सरकार को गिराना चाहते हैं। इनकी इतनी कोशिशों के बावजूद हमारा एक भी विधायक नहीं टूटा है। हमारे सारे विधायक एकजुट हैं।

बता दें कि लगातार पांच समन पर गैरहाजिर रहने पर प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रूख किया था। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की याचिका पर दिल्ली सीएम को नोटिस जारी किया। इस मामले पर अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। एजेंसी की ओर से कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में केजरीवाल को पहली बार 2 नवंबर को पूछाताछ के लिए बुलाया गया था। इसके बाद 21 दिसंबर, 3 जनवरी, 17 जनवरी और फिर 2 फरवरी को बुलाया गया।
Comments 1