Delhi News: दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के CEO को दूषित पानी की बढ़ती शिकायतों के चलते एक शिकायत पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि अगर दिल्ली के निवासियों को संक्रमित पानी मिल रहा है तो DJB अधिकारियों को इस्तीफे दे देने चाहिए।
आतिशी ने कहा कि यह दिल्ली जल बोर्ड की जिम्मेदारी है कि हर दिल्लीवासी को स्वच्छ और पर्याप्त पानी पहुंचता रहे। उन्होंने DJB के CEO को स्पष्ट निर्देश देते हुए 48 घंटों के भीतर दूषित पानी के मुद्दे का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने DJB को इस समस्या के समाधान होने के बाद की कंप्लायंस रिपोर्ट भेजने का भी आदेश दिया। उन्होंने लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की।
Delhi News: अगर साफ पानी नहीं दे सकते, तो इस्तीफा दे दो- आतिशी
आतिशी ने कहा कि अगर DJB 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान नहीं करती है तो वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से बात करेंगी। यह पहली बार नहीं है जब आतिशी दिल्ली जल बोर्ड पर हमलावर हुई हैं। ‘अगर साफ पानी नहीं दे सकते, तो इस्तीफा दे दो ’ – दिल्ली जल बोर्ड के खिलाफ एक्शन मोड में मंत्री आतिशी
इससे पहले 21 नवंबर को उन्होंने आरोप लगाया था कि वित्त विभाग की ओर से दिल्ली जल बोर्ड को कोष नहीं देने के कारण शहर में ‘मानव निर्मित जल संकट’ आसन्न है। उन्होंने इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिख तत्काल हस्तक्षेप की मांग की थी। आतिशी के इस कदम से दिल्ली जल बोर्ड में खलबली मच गई है। बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि वे 48 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।