Dhananjay Singh : जौनपुर जेल में सात साल की सजा काट रहे पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जेल बदल दी गई है। धनंजय सिंह को आज यानि शनिवार सुबह जिला कारागार जौनपुर से से निकालकर बरेली जिला कारागार के लिए भेज दिया गया है।
Dhananjay Singh : जौनपुर से बरेली भेजा गया

इसके पीछे लोकसभा चुनाव में बसपा के टिकट पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला धनंजय सिंह रेड्डी को चुनाव लड़ना बताया जा रहा है। खबर है कि धनंजय सिंह के खिलाफ हुई इस कार्यवाई के पीछे जौनपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी और भाजपा के एक राष्ट्रीय नेता को माना जा रहा है।

हालांकि, सच तो गहन जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। बता दें जेल ट्रान्सफर का आदेश गुरुवार की सायंकाल ही आ गया था। हालांकि उसका क्रियान्वयन शनिवार की सुबह हुआ है।
Comments 2