Election 2024 : 2024 के लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से तीन के मतदान हो चुके हैं। राजनीतिक दल अब चौथे और पांचवें चरण के लिए प्रचार कर रहे हैं। एक-दूसरे दलों पर जमकर हमला बोल रहे हैं। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि बीएसपी के अपने संगठन में बड़े बदलाव की असली वजह यह है कि तीन चरणों के चुनाव में बसपा को एक भी सीट नहीं मिल रही है क्योंकि बीएसपी के अधिकांश परंपरागत समर्थक भी इस बार संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को ही वोट दे रहे हैं। इस बात को बसपा अपने संठगन की विफलता के रूप में ले रही है।

Election 2024 : …तो कोई संभावना बचती ही नहीं

सच तो ये है कि जब बसपा का प्रभाव क्षेत्र होते हुए भी पिछले तीन चरणों में उनकी एक भी सीट नहीं आ रही है तो फिर बाकी के चार चरणों में तो कोई संभावना बचती ही नहीं है। ऐसे में हम सभी वोटरों से अपील करते हैं कि आप अपना वोट ख़राब न करें और जो बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर जी के संविधान को बचाने के लिए सामने से लड़ रहे हैं .

इंडिया गठबंधन के उन प्रत्याशियों को अपना वोट देकर जिताएं और संविधान के संग, आरक्षण भी बचाएं। इसीलिए आग्रह है कि संविधान, आरक्षण और अपना मान-सम्मान बचाना है तो अपना वोट सपा को दें या जहाँ इंडिया गठबंधन का प्रत्याशी हो वहाँ डालकर संविधान और आरक्षण विरोधी भाजपा को हराएं।
Comments 1