
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप स्विगी की घनघोर लापरवाही सामने आयी है। यहां एक समाजवादी पार्टी के नेता ने स्विगी से दो पनीर रोल ऑर्डर किये थे। लेकिन उन्हें चिकन रोल डिलीवर किया गया। शहर के नामचीन रेस्टारेंट तंदूरी दरबार की इस करतूत के बाद उपभोक्ता बेहद नाराज हैं। (Jaunpur News) सपा नेता इस मामले की शिकायत उपभोक्ता फोरम में भी की है।
पूरा मामला लाइनबाजार थाना क्षेत्र के कलेक्ट्रेट के पास स्थित हुसैनाबाद का है। यहां सपा मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव अमित यादव ने ऑनलाइन फूल डिलीवरी एप स्विगी से दो पनीर रोल ऑर्डर किया था। उन्होंने शहर के नामचीन रेस्टोरेंट तंदूरी दरबार से रोल ऑर्डर किया था। उन्होंने बताया कि उनके बेटे अरिहंत के कहने पर उन्होंने दो पनीर रोल ऑर्डर किया था।
Also Read -Lucknow News: लखनऊ में AK-47 जैसी राइफल लेकर घूमते युवक, CCTV फुटेज वायरल होने से मचा हड़कंप
जिसके लिए उन्होंने 150 रुपए का भुगतान किया था। लेकिन स्विगी की लापरवाही के चलते अमित यादव का 23 का तप भंग हो गया। (Jaunpur News) जिसके बाद उनका पूरा परिवार आहत है। तंदूरी दरबार रेस्टोरेंट की ओर से दो पनीर रोल के स्थान पर एक पनीर और एक चिकन रोल डिलीवर किया गया। ऑर्डर में चिकन रोल देख वह हैरान रह गये।
Jaunpur News: 23 साल का तप भंग
अमित यादव ने बताया कि 23 साल पहले मां के कहने पर उनके पूरे परिवार ने मांसाहार छोड़ दिया था। लेकिन स्विगी एप के ऑर्डर ने उनकी 23 साल की तपस्या को भंग कर दिया। हालांकि पीड़ित के शिकायत करने पर स्विगी ने तुरंत एक रोल के पैसे वापस करते हुए गलती के माफी मांगी। साथ ही भविष्य में ऐसी गलती न करने की बात भी कही। लेकिन पीड़ित अमित यादव ने इस मामले की शिकायत उपभोक्ता फोरम से की है। उनका कहना है कि नवरात्रि के समय सड़क पर अंडा बेचने वालों की भी दुकानें हटा दी जाती हैं। लेकिन बड़ी कंपनियां और होटल खुलेआम मांसाहार बना रहे हैं और बेच भी रहे हैं। आस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
Also Read –Kantara Chapter 1: कांतारा चैप्टर 1 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, इस अश्लील सीन को हटवाया