Jaunpur News: 12 मार्च 2024 को, जौनपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम) ने बताया कि सामान्य निर्वाचन 2024 के लोकसभा चुनाव में 1,55,721 मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
Jaunpur News: यह संख्या कितनी महत्वपूर्ण है?
यह संख्या इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह जौनपुर के कुल मतदाताओं का लगभग 10% है। इन मतदाताओं की भागीदारी चुनाव के परिणामों को प्रभावित कर सकती है।यहां यह भी बता दें कि जनपद जौनपुर दो संसदीय क्षेत्र वाला जिला है।73 जौनपुर संसदीय क्षेत्र सामान्य है तो 74 मछलीशहर संसदीय क्षेत्र एस सी के लिए सुरक्षित है। जौनपुर संसदीय क्षेत्र में जिले की पांच विधान सभायें है जिनका नाम जौनपुर शहर, मल्हनी, शाहगंज, बदलापुर और मुंगराबादशाहपुर शामिल है।

मछलीशहर ( सु.) संसदीय क्षेत्र में जौनपुर जिले कि चार विधान सभायें मछलीशहर (सु.), मड़ियाहूँ, जफराबाद और केराकत (सु.) के अलांवा एक विधान सभा वाराणसी की जुड़ी है जो पिन्डरा के नाम से जानी जाती है।
Jaunpur News: डीएम ने क्या कहा है?
डीएम ने कहा है कि वे सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान एक अधिकार है और सभी को इसका प्रयोग करना चाहिए।डीएम ने कहा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि वे मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में शिक्षित करेंगे।
Jaunpur News: चुनाव की तैयरियों के तहत जिला प्रशासन ने पूरे जनपद को 261 सेक्टर में विभाजित करते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेटो की तैनाती कर दी है ताकि क्षेत्र का भ्रमण कर स्थितियों की जांच पड़ताल कर ले ताकि चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग सम्पन्न हो सके।