Jharkhand
झारखंड पलामू जिले के लहलहे निवासी दिल्ली प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता सह पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष देशबंधु महाविद्यालय देवेश तिवारी ने देश के संसद में वित मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश की गई बजट को विकसित भारत की ओर ले जाने वाला बजट बताया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा आज देश के संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा देश का बजट पास किया गया है। Jharkhand) यह बजट भारत के स्वर्णिम काल की ओर ले जाने वाला बजट है। (Jharkhand) यह बजट 2047 तक देश को विकसित राज्य बनाने वाला बजट है। जिसमें लगभग देश के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। चाहे वो युवा हो, महिला हो, एमएसएमई सेक्टर हो, या फिर डायरेक्ट टैक्स पेयर हो जिसके टैक्स स्लैब में भारी कटौती की गई है। इतना ही नहीं इस बजट में आर्थिक रूप पिछड़े बिहार और आंध्र प्रदेश को भी विशेष पैकेज के सहारे सभी विकसित राज्यों के समानांतर लाने की कोशिश की गई है।
यह बजट मंहगाई को संभालते हुए भी नजर आ रहा है। (Jharkhand) मोबाइल, चमड़े का जूता, सोना, चांदी, पर्स, चप्पल, एक्स रे मशीन, कैंसर की दवा, इलेक्ट्रोनिक गाड़ी इत्यादि जो व्यक्ति के आम जीवन से जुड़ा है उसको सस्ता कर भारत सरकार ने इस बजट को मध्यवर्ग और निम्न मध्यवर्ग के आकांक्षा और आवश्यकता के अनुरूप बनाया है। यह बजट सीधा सीधा आम लोगों के पॉकेट में 17500 रुपए की बचत देने वाला बजट है। आज का बजट देश के आम जनमानस के आकांक्षाओं के पूर्णतः अनुकूल है।
यह बजट देश के युवाओं, छात्रों और किसानों को समर्पित बजट है। जिसमे की हायर एजुकेशन के लिए लोन हो या स्किल इंडिया डिवेलपमेंट पर काम करके रोजगार का प्रावधान करना हो। इतना ही नहीं इसमें इंफ्रास्ट्रक्चर का विशेष ध्यान भी रखा गया है जिसमे वैशाली गंगा एक्सप्रेस वे, पोलावरम सिंचाई प्रोजेक्ट पर जोर, बोधगया राजगीर एक्सप्रेस वे, पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे, बक्सर में गंगा पुल, आंध्र के तीन जिले पिछड़े घोषित किए गए इस विकास के आधारभूत तत्वों को देखते हुए यदि बजट का आकलन करे तो यह बजट उत्तर से लेकर दक्षिण भारत को विकास के एकसुत्रीय रेखा में बंधता नजर आ रहा है। इस बजट के बारे यह कहना सही होगा की किसान, मध्यवर्गीय परिवार, युवा और रोजगार सबपे है बजट मेहरबान।
देवेश तिवारी ।
प्रवक्ता भाजपा ,दिल्ली प्रदेश ।