Khan Sir Reception Party: देशभर में अपनी शिक्षण शैली के लिए प्रसिद्ध खान सर ने 2 जून, सोमवार की शाम राजधानी पटना के एक प्रसिद्ध होटल में अपनी शादी का रिसेप्शन आयोजित किया। इस खास मौके पर शिक्षा, राजनीति और डिजिटल शिक्षा जगत की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं।
रिसेप्शन में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, पूर्व मंत्री मुकेश सहनी, भाजपा नेता नितीश मिश्रा, राजद नेता तेजस्वी यादव और श्याम रजक सहित कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों की उपस्थिति रही।

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में संगीत का रंग भी बिखरा। (Khan Sir Reception Party) प्रसिद्ध सूफी गायक साबरी ब्रदर्स ने अपनी प्रस्तुति से समारोह को यादगार बना दिया। (Khan Sir Reception Party) वहीं, ऑनलाइन शिक्षा मंच ‘फिजिक्स वाला’ के संस्थापक अलख पांडे और चर्चित शिक्षिका नीतू मैम की मौजूदगी ने शैक्षणिक दुनिया से भी पार्टी को खास बना दिया।
Khan Sir Reception Party: परिवार आया पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने
यह पहला मौका था जब खान सर का परिवार सार्वजनिक रूप से सामने आया। (Khan Sir Reception Party) मंच पर खान सर अपनी पत्नी के साथ मेहमानों का स्वागत करते नजर आए। उनकी माता और पिता भी उनके साथ मौजूद थे। हालांकि, उनकी पत्नी ने पारंपरिक घूंघट ओढ़े रखा और चेहरा नहीं दिखाया।
खान सर ने अपनी शादी की जानकारी सबसे पहले अपने छात्रों को ही दी थी। (Khan Sir Reception Party) एक दिन क्लास के दौरान उन्होंने कहा, “जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था, तभी मेरी शादी हुई।” इस घोषणा पर छात्रों ने जोरदार तालियों के साथ उन्हें बधाई दी थी।

पत्नी का नाम A.S. खान
रिसेप्शन के बाद यह भी स्पष्ट हो गया कि खान सर की पत्नी का नाम ए.एस. खान है। (Khan Sir Reception Party) हालांकि अब तक उन्होंने सोशल मीडिया या किसी सार्वजनिक मंच पर अपनी पत्नी का चेहरा नहीं दिखाया है।
तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं
रिसेप्शन में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खान सर और उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खान सर का योगदान सराहनीय है और उनके जीवन के इस नए अध्याय के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी जाती है।