Lakhimpur
लखीमपुर-एसपी गणेश प्रसाद साहा ने सभी थानाध्यक्षो को दिए निर्देश,
थाना छोड़कर आए तो सेकेंड अफसर को जरूरी निर्देश देकर निकलें,
मतगणना कर्मियों के लिए मंडी गेट पर वेहिकल पार्किंग की व्यवस्था होगी,
सभी पुलिस कर्मी टाइमली आ जाएं ड्यूटी पर,
सभी को शालीनता से चेक,प्रपत्र देखकर मंडी में प्रवेश होने दें,
सौजन्या चौराहे से अंदर कोई गाड़ी मंडी तक नहीं जाएगी,
मीडिया कर्मियों की टू व्हीलर मंडी तक जा सकेंगे,
मोबाइल अंदर नहीं जाएँगे,
पुलिस अफसरों,कर्मियों की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,
गेट नम्बर एक पर मधुसूदन मजिस्ट्रेट रहेंगे,
गाड़ियां मंडी के अंदर किसी एजेंट की अलाउड नहीं,
प्रत्याशी और इलेक्शन एजेंट फोन लेकर मंडी में इंट्री गेट के पहले जमा होंगे,