Lakhimpur: जनपद लखीमपुर खीरी मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी बांकेगंज की पुलिस हुई बेलगाम बांकेगंज पुलिस चौकी पर तैनात दीवान राजेश यादव ने पीड़ित पक्ष ब्रह्मादीन को इतना मारा की तोड़ दिया हाथ बांकेगंज पुलिस चौकी में फरियादियों के साथ पुलिस करती है तोड़फोड़ दर-दर भटक रहा पीड़ित पक्ष लेकिन नहीं हो रही (Lakhimpur) कोई भी सुनवाई बांकेगंज पुलिस की कार्यशैली को लेकर फरियादी काफी दहशतबांकेगंज पुलिस के कारनामे लगातार आ रहे सामने फिर भी उच्च अधिकारी बने जान के, अनजान
Lakhimpur: इस घटना से उठते सवाल
https://naudunia.com/lucknow-news-rampur-lok-sabha-seat-becomes-a-challenge-for-sp-azams-stronghold/क्या पुलिस चौकी में तैनात दीवान राजेश यादव को किसी भी व्यक्ति को बिना किसी कारण के मारने-पीटने का अधिकार है?
क्या पुलिस अधीक्षक इस मामले में निष्पक्ष जांच करवाएंगे?
क्या दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी?
यह घटना एक बार फिर से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाती है।
लखीमपुर खीरी: पुलिस ने युवक को पीटा, परिजनों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप [अमान्य यूआरएल हटाया गया]
लखीमपुर खीरी: पुलिसकर्मी ने महिला को पीटा, वीडियो वायरल [अमान्य यूआरएल हटाया गया]