Lakhimpur: लखीमपुर खीरी 09 जुलाई। जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न टीमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचकर बाढ़ से होने वाली समस्याओं व बीमारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। (Lakhimpur) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की प्रत्येक आशा को इमरजेंसी मेडिकल किट दे दी गई है। जिसमे ओआरएस, एंटी पाइरेटिक, एंटी डायरियल, एंटी इमेटिंग, क्लोरीन टेबलेट इत्यादि अन्य औषधियाँ उपलब्ध है।
बाढ़ से होने वाली बीमारियों से बचाव के दृष्टिगत विभिन्न जनपदीय टीमों के द्वारा इमरजेंसी मेडिकल किट, इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है। (Lakhimpur) इसके अलावा 38 बाढ़ चौकियों पर 30 अधिकारी व 117 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया। जिनके द्वारा आवश्यकता पड़ने पर प्रभावी क्षेत्र के निवासियों को तत्काल चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। सभी अधीक्षकों को प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर गुणवत्ता परख चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बाढ़ प्रभावी क्षेत्रों में एक कन्ट्रोल रूम जिला स्तर पर स्थापित किया गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हेतु सघन पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु डा० एस०पी० मिश्रा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी खीरी तथा डा धनीराम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोडल अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० एसपी मिश्रा के साथ प्रभावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षकों से जूम मीटिंग के माध्यम से बाढ़ ग्रस्त इलाके में चिकित्सीय सुविधाओं का अनुश्रवण किया गया।
Lakhimpur: सीएमओ ने साधुवापुर का किया स्थलीय भ्रमण, देखी बाढ़ चौक
इसके अलावा सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने विकासखंड ईसानगर के ग्राम साधुवापुर में स्थलीय भ्रमण किया। जिसमे बाढ़ के कटानग्रस्त ग्राम चकदहा को भेजे जाने वाली राहत सामग्री के साथ आवश्यक औषधियों व ओआरएस इत्यादि को नाव के माध्यम से कर्मचारियों के साथ भेजी गयी तथा ग्राम में स्थापित बाढ़ चौकी का भी निरीक्षण किया।