Lakhimpur kheri: लखीमपुर खीरी आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश, डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग, (Lakhimpur kheri) जीएसटी एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा, जो 25 अक्टूबर तक चलेगा।
Lakhimpur kheri: इस अभियान के दौरान छापेमारी के दौरान बरामद की गई शराब
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सभी आबकारी निरीक्षक लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाए। (Lakhimpur kheri) इस प्रकार जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 13 अभियोगो को पंजीकृत किया। 290 लीटर अवैध शराब और 1500 किग्रा लहन बरामद की।
अभियान के पहले दिन रविवार को आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार क्षेत्र-एक सदर ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम लोनपुरवा, चहमलपुर, छोटा निजामपुर रामदीन थाना खीरी में दबिश दी। (Lakhimpur kheri) दबिश में संदिग्ध घरों और संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब और प्लास्टिक की थैलियों एवं पीपियों से लहन बरामद कर मौके पर लहन सहित चढ़ी भट्ठी को नष्ट किया एवं एक अभियुक्त को कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्रकांत मिश्र क्षेत्र 2 मोहम्मदी खीरी मय स्टाफ ने ग्राम अजीतापुर थाना पसगवां एवं ग्राम धकिया भाऊ, खकीन, बिलहरा थाना मोहम्मदी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और खेतों से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों एवं पाउचों में बरामद की। मौके पर लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक केपी सिंह क्षेत्र 4 पलिया ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम वनघुसरी थाना मझगई में दबिश दी। दबिश में जंगल के संदिग्ध स्थानों से कच्ची शराब प्लास्टिक के पाउचों में और लहन ड्रम में बरामद किया। मौके पर ड्रम सहित चढ़ी भट्ठी को भी नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम कुकहा, नौवाखेड़ा, भीखमपुर, राजनपुर, ढकनपुर थाना मैलानी में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध घरों और स्थानों से कच्ची शराब प्लास्टिक की बोतलों में और लहन प्लास्टिक की पीपियों में बरामद की। मौके पर पीपियों सहित लहन को नष्ट किया। आबकारी निरीक्षक विजय चन्द जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली खीरी मय स्टाफ व फत्तेपुर पुलिस चौकी इंचार्ज श्री उदय वीर यादव सिंह के साथ संयुक्त रूप से ग्राम मुरादपुर, चुरईपुरवा थाना मैगलगंज में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से प्लास्टिक के पाउचों में कच्ची शराब बरामद की। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अज़ीज़ क्षेत्र 7 धौरहरा ने मय स्टाफ द्वारा ग्राम पहाड़ियापुर थाना धौरहरा में दबिश दी। दबिश में संदिग्ध स्थान से कच्ची शराब लहन सहित बरामद कर प्लास्टिक की पीपियों में भरी लहन को नष्ट किया।