Lakhimpur: लखीमपुर खीरी नगर पालिका लखीमपुर की नई तय नीतियों का कर रहे कुछ सभासद विरोध। सभासदों का कहना है,कि कूड़ा पहले भी तो जाता था नगर पालिका के सफाई कर्मचारी लेकर जाते थे ।अब यह कौन सी नई नीति आ गई जो प्रति घर से ₹50 देने का प्रावधान बनाया गया है। यह रवैया नगर पालिका का बहुत ही गलत बताया। प्रति माह ₹50 मोहल्ला वासियों ने देने से मना किया। इस विचार पर कई सभासदों ने अपनी सहमति नहीं दी। (Lakhimpur) और कहां की स्वच्छ भारत मिशन में सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है, फिर यह बोझ मोहल्ला वासियो पर क्यों डाला जा रहा है।
वार्ड संख्या 15 से अनिल कुमार शुक्ला ने विरोध जताया। तो वहीं वार्ड नंबर 21 से शमीम बानो ने भी इसका विरोध जताया, वहीं वार्ड संख्या 24 हिदायत नगर मोहल्ले से सभासद समशुल हसन ने भी विरोध जताया।
मोहल्ला भुईपोरवा नाथ के सभासद पद के दावेदार संतोष मिश्रा उर्फ पुप्तन भैया ने कहा। जो सक्षम है उन्हें तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा । लेकिन जो 100 200 रुपए कमाने वाले हैं उन पर ₹50 का बोझ काफी अहम रहेगा। इसलिए नगर पालिका अध्यक्ष जी से निवेदन है की यह शुल्क हटाने की मांग की।