Lakhimpur: जनपद लखीमपुर आज बड़ा मंगलवार है सभी हनुमान मंदिर प्रभु श्री राम के सेवक श्री हनुमान जी का बड़ा मंगलवार का दिन है सभी हनुमान मंदिरों में सुबह 7:00 से सभी भक्तजन हनुमान मंदिर जाकर के पूजा अर्चना कर रहे हैं सबसे ज्यादा भीड़ बहराइच रोड लाहौरी नगर सरैया वीर बाबा हनुमान मंदिर पर है दूसरा स्थान सीतापुर रोड गुलरिया श्री हनुमान मंदिर काफी भीड़ इसीलिए यातायात पुलिस ने सीतापुर रोड को रोक दिया है सभी हिंदुओं के मन में एक खुशी की लहर दौड़ रही है की बडा मंगलवार आ गया मंदिरों पर प्रशासन ने बड़ी सुरक्षा तैनात किया है पुलिस बल होमगार्ड बाल पीआरडी सभी बल हर मंदिर पर तैनात किए गए हैं हर पल की जानकारी लखीमपुर पुलिस प्राप्त कर रही है.
Lakhimpur
इस पावन अवसर पर, सभी हिंदुओं के मन में हर्षोल्लास का माहौल है। मंदिरों में सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और बाल पीआरडी तैनात किए गए हैं। पुलिस हर पल की जानकारी प्राप्त कर रही है और स्थिति पर नजर रख रही है।