Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल से होना है। पहले चरण की वोटिंग से पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संयुक्त प्रेस वार्ता की। जिसमें अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने पेपर लीक से लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड स्कैम पर भाजपा सरकार को घेरा।
Lok Sabha Election 2024 : गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया – अखिलेश
लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा के विरोध में पश्चिमी यूपी से जो हवा चली है, उसका प्रभाव अब पूरे प्रदेश और देश में दिखने लगा है। उन्होंने दावा किया कि गाजियाबाद से लेकर गाजीपुर तक इंडिया गठबंधन भाजपा को खदेड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसान छुट्टा जानवरों से दुखी हैं और युवा रोजगार के लिए परेशान हैं।
भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था और युवाओं को रोजगार देने का भरोसा दिलाया था। मगर इस सरकार की हर बात झूठी निकली। भाजपा सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

Lok Sabha Election 2024 : बड़े मुद्दों पर बात नहीं करती भाजपा – राहुल गांधी
प्रेसवार्ता में राहुल गांधी भाजपा पर जमकर बरसें। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचारियों का गोदाम बन चुकी है और इस गोदाम के चैंपियन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं। यह सरकार केवल आस्था पर चोट करती है। भाजपा सरकार वर्तमान मुद्दों पर कोई बात नहीं करती है। राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के तीन बड़े मुद्दे हैं, जिनमें बेरोजगारी और महंगाई सबसे बड़ी समस्या है। लेकिन इन मुद्दों पर ना तो भाजपा सरकार कुछ बोलती है और ना ही प्रधानमंत्री मोदी कुछ कहते हैं। यहीं नहीं जब भी कोई इन मुद्दों पर बोलने का प्रयास करता है तो मौजूदा सरकार जनता का ध्यान भटका देती है।
Lok Sabha Election 2024 : यह दो विचारधारा का चुनाव है – राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ लोकतंत्र को तोड़ने वाली भाजपा सरकार की विचारधारा है तो दूसरी तरफ लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष करने वाले इंडिया गठबंधन की विचारधारा है। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस संगठन ने लोकतंत्र की व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश कर रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड ने भाजपा की पोल खोल दी है। आगे उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार की है। लेकिन अब इस सरकार की होर्डिंग से नेता गायब हो रहे हैं और जो नेता बचे हैं वो चुनाव के बाद गायब हो जाएंगे।
वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड पर राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी एक तरफ कहते हैं कि इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था पारदर्शिता के लिए और राजनीति को साथ-सुथरा बनाने के लिए लाई गई है। लेकिन खुद भाजपा सरकार ने ही इलेक्टोरल बॉन्ड की पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई हैं। राहुल गांधी ने कहा कि अगर मोदी सरकार पारदर्शिता लाना चाहती थी तो बीजेपी को पैसा देने वालों के नाम क्यों छुपाए गए।