LOK SABHA ELECTIONS 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के कन्नौज में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी फिर से जीत कर आई तो संविधान और आरक्षण खत्म हो जाएगा. यह लोग पिछड़ों की बेइज्जती करते हैं. (LOK SABHA ELECTIONS 2024) जब लखनऊ में घर खाली किया तो उसे गंगा जल से धुला. बीते दिनों जब कन्नौज में एक मंदिर में गए तो उसे गंगा जल से धुला गया. इतना अपमान किया गया है.

LOK SABHA ELECTIONS 2024
पीएम नरेंद्र मोदी के बयान के संदर्भ में संजय सिंह ने कहा कि अगर उनको टेंपो का नंबर मालूम है तो सरकार अडानी और अंबानी को ED सीबीआई भेजकर गिरफ्तार किया जाए. (LOK SABHA ELECTIONS 2024) उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव ने जो काम किया, उसके फीते आज तक काटे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ये लोग स्कूल अस्पताल नहीं श्मशान देने वाले लोग हैं. इन लोगों ने हमारे मुखिया अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और मुझको जेल में डाल दिया. सारी जिंदगी जेल में डाल दीजिए लेकिन हम देश के लिए लड़ते रहेंगे.