Lucknow News : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौसम की मार शनिवार को भारी पड़ती दिखायी दे रही है। भीषण गर्मी ने सभी का हाल बेहाल कर दिया है। सूरज निकलने के बाद से तपिश पढ़नी शुरू हुई। दोपहर बाद पर 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। आलम यह रहा कि सड़क, बाजार, चौक और चौराहों पर सन्नाटा पसर गया। इस बीच जानकारी मिल रही है कि रमाबाई आंबेडकर मैदान में तैनात एक पीएसी के सिपाही की अचानक तबियत बिगड़ गयी। सिपाही को आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई।
Lucknow News : यूपी में भीषण गर्मी से 160 से ज्यादा मौतें
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में बीते तीन दिनों के अंदर 160 से ज्यादा लोग इस भीषण गर्मी और भीषण लू की चपेट में आकर काल के गाल में समा गए हैं। वहीं प्रदेश में भीषण लू से बचाव के चलते सीएम योगी ने जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए हैं। हालांकि इन सभी मौतों पर कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Lucknow News : भीषण गर्मी और लू की वजह से 77 से ज्यादा लोगों की मौत
खबरों के मुताबिक प्रदेश के पूर्वांचल में भीषण गर्मी और लू की वजह से 77 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। जबकि बुंदेलखंड में 38 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राजधानी लखनऊ में 9 लोगों के मौत होने की सूचना है। इसी क्रम में वाराणसी में 34, महोबा में 14, चित्रकूट में 6, बांदा में 4, हमीरपुर में 4 और प्रतापगढ़ में 6 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। साथ ही आजमगढ़ में 16, मिर्जापुर में 10, गाजीपुर में 9, जौनपुर में 4, चंदौली में 3, भदोही में 2, बलिया में 2, झांसी में 1 और उरई में 1 की मौत होने का दावा किया गया है।
प्रशासन ने इस भयानक गर्मी से निपटने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे घरों में रहें और अत्यधिक गर्मी के समय बाहर निकलने से बचें। गर्मी से बचाव के उपायों का पालन कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।