Lucknow News: उत्तर प्रदेश के नामी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर यूपी पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम भी धड़पकड़ में लगी हुई है। इन्हीं माफियाओं की सूची में गोरखपुर के एक टॉप माफिया के तौर पर देखे जाने वाले सुधीर सिंह का नाम भी सामने आता है। (Lucknow News) यूपी के गोरखपुर की पुलिस के साथ साथ यूपी STF की टीम माफिया सुधीर सिंह की तलाश कर रही थी। इसी बीच शुक्रवार को सुधीर सिंह ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में आर्म्स एक्ट से जुड़े एक मामले में वह फरार चल रहा था और इसी मामले में उसने लखनऊ आकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

Lucknow News: पार्टी में व्यापारी के घर में किया था जानलेवा हमला, मौके से हुआ था फरार
आपको बता दें कि बीते 27 मई को गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र में देर रात सरिया व्यापारी के घर एक पार्टी आयोजित हुई थी। इस आयोजन में माफिया सुधीर सिंह की ओर से जानलेवा हमला हुआ था। (Lucknow News) इस पूरी घटना में बेलीपार के भौवापार निवासी अंकुर शाही गंभीर रुप से घायल हुए थे, घटना के बाद माफिया सुधीर सिंह मौके से पुलिस को चखमा देकर फरार हो गया था। इस प्रकरण में गोरखपुर के खजनी थाने में माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं के साथ साथ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था।
Also Read –G7 Summit 2025: आज कनाडा के लिए उड़ान भरेंगे पीएम मोदी, दुनिया की नजर भारत पर!
गोरखपुर पुलिस के साथ साथ यूपी STF और क्राइम ब्रांच कर रह थी सुधीर सिंह की तलाश
मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद से गोरखपुर पुलिस माफिया सुधीर सिंह की तलाश में जुट गई। उसकी तलाश में यूपी STF और क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया। (Lucknow News) पुलिस टीमें लगातार लखनऊ और देवरिया से लेकर गोरखपुर के पड़ोसी जिलों में छापेमारी कर रही थी लेकिन सुधीर सिंह टीम को चखमा देकर हर बार भाग जाता था। बताया जाता है कि जिस वक्त माफिया सुधीर सिंह पुलिस टीम से भाग रहा था, उस दौरान वह सोशल मीडिया पर पूरी तरह से एक्टिव था। वह और उसके समर्थक लगातार सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह से पुलिस को चुनौती देने से जुड़ी पोस्ट शेयर कर रहे थे।
Also Read – Border 2 Update: बॉर्डर 2 में हुई इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री, जानिए क्या होगा रोल
पुलिस टीम से छिपकर पहुंचा लखनऊ, कोर्ट में किया आत्मसमर्पण
एक तरफ पुलिस टीमें माफिया सुधीर सिंह की तलाश कर रही थी। वहीं, दूसरी ओर सुधीर सिंह शुक्रवार को पुलिस से छिपते हुए लखनऊ कोर्ट पहुंचा और सरेंडर कर दिया। सुधीर सिंह ने लखनऊ कोर्ट में सरेंडर पुराने आर्म्स एक्ट के मामले में किया है, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। वहीं, गोरखपुर की खजनी थाना पुलिस अब सुधीर सिंह को ट्रांजिट रिमांड पर लाने की तैयारी कर रही है।