Lucknow News: लखनऊ के मड़ियांव थाना स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के पास चाय की दुकान चलाकर अपना जीवन व्यापन करने वाली मॉडल चाय वाली यानी सिमरन गुप्ता इस समय चर्चा का विषय बनी हुईं हैं। दरअसल बीते रविवार देर रात मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली राम राम बैंक चौकी इंचार्ज अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मॉडल चाय वाली की दुकान पर पहुंचे थे। (Lucknow News) मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता का आरोप है कि मौके पर पुलिसकर्मियों ने उनके साथ जबरन प्राइवेट गाड़ी में बिठाने की कोशिश करने के साथ ही मारपीट की और गिरेबान पकड़कर घसीटा। इस मामले में ACP अलीगंज से बात की गई तो उन्हें सारा आरोप मॉडल चाय वाली पर ही डाल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सिमरन के साथ अभद्रता नहीं की बल्कि सिमरन ने ही पुलिस टीम के साथ अभद्रता की थी।

Lucknow News: देर रात तक चलाती है दुकान, कई शिकायतों के बाद मना करने पहुंची थी पुलिस
मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता के साथ हो रही अभद्रता से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस मामले में ACP अलीगंज धर्मेंद्र कुमार रघुवंशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने इस पूरी घटना का आरोप सिमरन गुप्ता पर ही मढ़ दिया। (Lucknow News) उन्होंने कहा कि मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता पहले से ही विवादों में रही है। वह पूर्व में भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुकी है। बीते लंबे समय से देर रात तक अपनी चाय की दुकान चलाने की शिकायतें सामने आ रही थी। (Lucknow News) जिसके बाद रविवार देर रात स्थानीय राम-राम बैंक चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसे देर रात तक दुकान चलाने के लिए मना किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान सिमरन गुप्ता ने पुलिस टीम के साथ कहा सुनी और अभद्रता शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब उन्हें बताया गया तो उन्होंने कहा कि वीडियो को ध्यान से देखिए, सिमरन के साथ पुलिसकर्मी अभद्रता नहीं कर रहे हैं बल्कि सिमरन ही पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करती नजर आ रही है।
सिमरन बोलीं- नई दुकान ली थी… रात में चल रहा था निर्माण कार्य
मूलतः गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता लखनऊ के अलीगंज में माता पिता और भाई के साथ रहती हैं। पहले मॉडलिंग करती थीं, फिर मॉडलिंग छोड़कर इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे के आपस मॉडल चाय वाली के नाम से चाय की दुकान खोल ली। इस घटना को लेकर सिमरन ने बताया कि उन्होंने अपना बिजनेस बढ़ाने के लिए एक दुकान ली थी। (Lucknow News) घटना की रात उसे दुकान में निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे देखने के लिए ही वह और उनकी टीम वहां पर मौजूद थी। उन्होंने स्थानीय राम राम बैंक चौकी पर तैनात इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों पर मौके पर आकर अभद्रता करने का आरोप लगाया।
ये भी पढे –मेरठ में ‘शूटर इरफान’ से रातभर चला पुलिस का खेल, मुठभेड़ में लगी गोली, तमंचा समेत धराया
चौकी इंचार्ज ने चाय वाली का कॉलर पकड़कर घसीटा, जबरन गाड़ी में बिठाने का किया प्रयास
मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता का आरोप है कि वह अपनी दुकान का निर्माण कार्य देखने के लिए टीम के साथ मौके पर मौजूद थी इसी दौरान स्थानीय राम राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी अन्य पुलिसकर्मियों व महिला सिपाही के साथ मौके पर पहुंचे। (Lucknow News) उन्होंने देर रात चाय की दुकान खोलने का आरोप लगाकर सिमरन को कॉलर पकड़कर दुकान के बाहर घसीटा, जबकि उस दौरान न दुकान पर कोई ग्राहक था और न ही दुकान खुली हुई थी। चौकी चार्ज की ओर से की जा रही इस हरकत का जब विरोध किया गया तो मौके पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने सिमरन व उसके स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। सिमरन का आरोप है कि मौके पर सभी पुलिसकर्मी एक प्राइवेट गाड़ी से आए थे। (Lucknow News) पुलिसकर्मियों ने घसीटते हुए सिमरन को उस गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया।
ये भी पढे –तीसरी बार टली अंतरिक्ष उड़ान! अब 11 जून को भरेगा एक्सिओम-4 मिशन उड़ान, ISS रवाना होने से पहले शुभांशु शुक्ला ने पूरी की आखिरी रिहर्सल
भीड़ को आता देख भागे पुलिसकर्मी, सिमरन ने महिला आयोग में कई शिकायत
मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता का कहना है कि मौके पर जब सिमरन की ओर से प्राइवेट गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया गया और पैदल ही चौकी पर चलने को कहा। इस बात को सुनकर सभी पुलिसकर्मी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। इसी दौरान सिमरन ने शोर मचाया तो आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर आना शुरू हो गए। भीड़ को अपनी तरफ आता देख सभी पुलिसकर्मी मौके से फरार हो गए। (Lucknow News) पीड़िता सिमरन ने इस मामले को लेकर आरोपी पुलिसकर्मियों की शिकायत महिला आयोग से की है। इसके साथ ही सिमरन ने चौकी इंचार्ज व अन्य पुलिसकर्मियों पर दुकान चलाने के नाम पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। सिमरन ने कहा कि बीते 1 साल से उन्हें पैसे न देने की वजह से टारगेट किया जा रहा है।