Lucknow News: लखनऊ (Lucknow News) से एक बड़ी खबर आई है। लखनऊ के नाका में एक बिल्डिंग भर भराकर गिरी गई है। देखते ही देखते ही बिल्डिंग पल भर में धराशाहई हो गई है। इसके गिरने से आसपास में अफरातफरी मची गई है और लोगों के बीच दहशत का मौहाल बना हुआ है। आर्य नगर के खोया मंडी के पास बुधवार को एक निर्माणधीन बिल्डिंग गिर गई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। इस मामले की जांच शुरू कर दी। हालांकि इस घटना में कोई हानि हुई है या नहीं, इसकी जानकारी अभी मिली पाई है।
Lucknow News: यहाँ की घटना
लखनऊ के नाका स्थित आर्य नगर के खोया मंडी के पास दोपहर करीब 1.30 बजे की बीच तब लोगों में अफरातरफरी मच गई है, जब जहां पर पूरी एक निर्माणधीन बिल्डिंग भरभराकर गिर गई है। लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते यह बड़ी बिल्डिंग कुछ सेकेंड में धराशाहई हो गई है। इसके गिरने से आसपास इलाके में रहने वाले लोगों को बीच दहशत का माहौल है।