Madhya Pradesh: शहडोल जिले के जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत मझौली में शासन के पैसों का जमकर हुआ भ्रष्टाचार एक ओर जहां सरकार ग्राम पंचायत में गांव के विकास हेतु राशि वितरण करता है वहीं पंचायत में बैठे जिम्मेदार और कुछ आला अधिकारियों की मिली भगत से शासन के पैसों को बंदरबांट कर दिया जाता है।, (Madhya Pradesh) मामला जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत मझौली का है जहां वर्ष 2022 में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 14 लाख़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी परंतु अभी तक वह सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ।
Madhya Pradesh
और उन पैसों का बंदर बांट कर लिया गया। यही नहीं कई ऐसे निर्माण कार्य हैं जो कि कागजों में तो पूर्ण दिख रहे हैं परंतु निर्माण कार्य का कोई रता पता नहीं है आपको बता दें की रोजगार सहायक को जब सचिव का वित्तीय प्रभार दिया गया तब उन्होंने अधिकारियों से मिली भगत कर शासन के पैसों का दुरुपयोग करना चालू कर दिया और निर्माण कार्य ठंडे बस्ते पर ही रह गया। यदि ग्राम पंचायत मझौली की हर एक निर्माण कार्य की जांच की जाए तो न जाने कितने रुपयों का लेखा-जोखा उन्हें देना पड़े।
Comments 1