Mahavatar Narsimha Day 4 Collection: 25 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा की जोरों से चर्चा हो रही है, महावतार नरसिम्हा एक एनिमेटेड फिल्म है, जो पौराणिक कथाओं पर आधारित है। अपनी रिलीज के दिन यानी कि 25 जुलाई को इस फिल्म ने उतना शानदार कलेक्शन नहीं किया, जितना धांसू कलेक्शन ये फिल्म अब कर रही है। जी हां! इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है, आइए जानते हैं कि महावतार नरसिम्हा ने अपनी रिलीज़ के चौथे दिन कितना कलेक्शन कर सकती है और अब तक फिल्म ने कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
Also Read –Maharashtra politics: “शरद पवार के घर में ‘कमल’? नितेश राणे का सनसनीखेज दावा – पोते रोहित पवार थे BJP के संपर्क में”
Mahavatar Narsimha Day 4 Collection: महावतार नरसिम्हा कलेक्शन
अश्विन कुमार की पौराणिक एनिमेटेड एक्शन फिल्म महावतार नरसिम्हा दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है, इस फिल्म को आईएमडीबी पर 9.9 रेटिंग मिली है। (Mahavatar Narsimha Day 4 Collection) ये फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो गयी है, जो भी दर्शक इस फिल्म को देख रहा है, वो तारीफ किए बिना रह नहीं पा रहा है।

वहीं अब महावतार नरसिम्हा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बताएं तो इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 1.40 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन कलेक्शन में उछाल आया, फिल्म ने दूसरे दिन 3.50 करोड़ का कारोबार किया, वहीं तीसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया, जी हां! फिल्म ने तीसरे दिन 6.58 करोड़ का बिजनेस किया, इस तरह से फिल्म ने तीन दिनों में टोटल 11.75 करोड़ कमा लिए थे। (Mahavatar Narsimha Day 4 Collection) जिस तरह ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है, उसे देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये बड़ी ही आसानी से 50 करोड़ तक का आंकडा पार कर लेगी। फिल्म को तीन दिनों में जिस तरह का रिस्पॉन्स मिला, उसे देख यही कहा जा रहा है कि चौथे दिन भी ये फिल्म अच्छा कलेक्शन करेगी, 2-4 करोड़ तक कमा सकती है।
बताते चलें कि महावतार नरसिम्हा की कहानी प्रहलाद की भक्ति के ऊपर आधारित है कि कैसे भगवान ने अपने भक्त प्रहलाद के लिए नरसिंह अवतार लिया था।