Mahmoodabad: सीतापुर जनपद की कोतवाली महमूदाबाद के प्रांगण में महमूदाबाद का परंपरिक इतिहासिक झंडा जुलुस, पवित्र त्योहार नवरात्रि के उपलक्ष्य में एडिशनल एस पी नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में महमूदाबाद के क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश तिवारी, सीता ग्रुप के अध्यक्ष रमेश बाजपेई ने भी सम्बोधित किया। कार्यकर्म का संचालन दिनेश तिवारी ने किया।
एडिशनल एस पी नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी लोगों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की। (Mahmoodabad) साथ ही उन्होंने महमूदाबाद वासियों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग हमेशा शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान करते हैं। इस लिहाज से महमूदाबाद में शांतिपूर्वक माहौल बना रहता है और सभी पर्व सुकून से निपट जाते हैं।
सी ओ महमूदाबाद ने भी सभी लोगों से आपसी सहयोग करने और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। तहसीलदार महमूदाबाद ने भी मीटिंग को सम्बोधित किया।
कोतवाली प्रभारी ओमवीर सिंह चौहान ने सभी लोगों से किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए सहयोग की अपील की। (Mahmoodabad) उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरत हो आप हमको बताए और आप भी शांति व्यवस्था बनाए रखें। किसी को कोई परेशानी हो तुरंत बता दे, नया कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।
इस मौके पर सभासद संघ के अध्यक्ष चक्रसुदर्शन पांडेय, महंत शरश चंद्र मिश्रा राधा कृष्ण मंदिर पेंतेपुर, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि उरुज आलम, शश्विन्द कुमार प्रधान बनेहरा बीरबल, हाजी वसी, इरफ़ान मंसूरी, सुहैल सभासद, अधिशाषी अभियंता विधुत, राम गोपाल नगर पालिका, राम लखन गौतम, चौधरी भट्टा, मौलाना नुरुल हुदा, मौलाना कासीम, मौलाना ज़ियाउद्दीन, अनूप सागर, कमर अली, मौलाना मोनिस, हाफ़िज़, मो फारूक, जमाल प्रधान, हाजी ज़ुबैर अहमद पेंटर, समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Mahmoodabad: बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए
नवरात्रि के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
किसी भी प्रकार के विवाद से बचने के लिए आपसी सहयोग किया जाएगा।
किसी भी धार्मिक स्थल पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित किया जाएगा।
बैठक के बाद एडिशनल एस पी नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि महमूदाबाद एक शांतिप्रिय शहर है। हम सभी मिलकर इस शांति को बनाए रखने का काम करेंगे।