रिपोर्ट -विशाल गुप्ता
Chandauli: नौगढ़– भैसौड़ा कम्पार्टमेंट नंबर–2 में वन भूमि पर लंबे समय से किए जा रहे अवैध कब्जों के खिलाफ वन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को वन विभाग की टीम ने दो जेसीबी मशीनों की मदद से खेतों में बोई गई सरसों की फसल को हटाकर लगभग 10 हेक्टेयर (करीब 20 बीघा) वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया।
कार्रवाई के दौरान मौके पर नाली और ट्रेंच की खुदाई भी कराई गई, ताकि भविष्य में दोबारा किसी तरह का अतिक्रमण न हो सके। हाल ही में इस भूमि पर फसल बोकर और मवेशियों को चराकर कब्जे को मजबूत करने की कोशिश की जा रही थी, जिसे विभाग ने पूरी तरह विफल कर दिया।
अभियान के दौरान बस्ती की कुछ स्थानीय महिलाओं ने विरोध भी किया, लेकिन वन विभाग का अमला पूरी दृढ़ता के साथ डटा रहा और अभियान बिना किसी बाधा के जारी रखा गया। (Chandauli) इस कार्रवाई से स्पष्ट संदेश गया कि वन भूमि की सुरक्षा में किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।

वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में पूरी जमीन को जेसीबी की मदद से खाली कराया गया। (Chandauli) उन्होंने बताया कि कब्जा मुक्त कराई गई भूमि पर आगामी 2025–26 के वृक्षारोपण अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत सुरक्षा खाई और ट्रेंच खुदाई का कार्य कराया जा रहा है, जिससे जंगल को फिर से विकसित किया जा सके।
वन क्षेत्राधिकारी अमित श्रीवास्तव ने दो टूक कहा कि वन भूमि पर कब्जा करने वालों के दिन अब खत्म हो चुके हैं। किसी भी दबाव में कार्रवाई नहीं रोकी जाएगी और खाली कराई गई जमीन पर हर हाल में जंगल विकसित किया जाएगा।
इस पूरे अभियान में वन दरोगा शोभित श्रीवास्तव, महेंद्र चौहान, वन रक्षक शिवपाल चौहान, बीरबल यादव, भोला, दूधनाथ यादव सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।















