Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार सुबह एक साबुन फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ। धमाके के बाद फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दब गए। पुलिस और बचावकर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला, लेकिन चार लोगों की मौत हो गई।
घटना मेरठ के लोहिया नगर थाना क्षेत्र के एक रिहाईशी इलाके में हुई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कुछ मजदूर काम कर रहे थे, (Meerut News) तभी अचानक से एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और बचावकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि धमाके के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Meerut News: हादसे के बाद अधिकारियों ने दिए निर्देश
हादसे के बाद जिलाधिकारी मेरठ, ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मलबे से निकाले गए लोगों का समुचित इलाज किया जाए। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में सुरक्षा के मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था। इस मामले में फैक्ट्री मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।