Munawar Faruqui Mehzabeen Coatwala: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारूकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टैंड-अप कॉमेडियन ने मेकअप आर्टिस्ट महजबीन कोटवाला से दूसरा निकाह कर लिया है. (Munawar Faruqui) मुनव्वर और महजबीन दोनों की ही ये शादी दूसरी है. इन अफवाहों के बीच मुनव्वर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पहली पोस्ट शेयर की है.
Munawar Faruqui: मुनव्वर ने दूसरा निकाह करने के बाद शेयर की पहली पोस्ट
शेयर की गई इस वीडियो में मुनव्वर अपने किसी शो में नजर आ रहे हैं और वीडियो के बैकग्राउंड में ‘अमर सिंह चमकीला’ फिल्म का गाना ‘मैनू विदा करो…’ चल रहा है. मुनव्वर फारूकी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दुबई में मिलते हैं’. दूसरे निकाह की अफवाहों के बीच मुनव्वर की इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Munawar Faruqui) साथ ही कई उनसे शादी से जुड़े सवाल भी करते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो पर कमेंट करते हुए जहां एक तरफ फैंस उन्हें नई लाइफ शुरू करने के लिए बधाई दे रहे हैं. (Munawar Faruqui) तो कुछ यूजर्स मुनव्वर को ट्रोल भी कर रहे है. एक यूजर ने कमेंट किया- ‘दुबई में शोज नहीं है हनीमून के लिए जा रहे हैं भाई’, वहीं दूसरे ने लिखा- ‘भाई को अब पासपोर्ट मिल गया है’. अफवाह है कि मुनव्वर फारुकी ने 26 मई को महजबीन कोटवाला से निकाह किया है. इस शादी में सिर्फ कपल की फैमिली और करीबी दोस्तों ने ही शिरकत की थी. हालांकि अब तक मुनव्वर या महजबीन ने अपनी शादी को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है.
तलाकशुदा हैं महजबीन कोटवाला
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों की मुलाकात काम के सिलसिले में हुई थी. इसके बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली. बता दें कि महजबीन तलाकशुदा है और उनकी एक 10 साल की बेटी भी है जिसका नाम समायरा कोटवाला है. वहीं इससे पहले कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने भी जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी. पहली बीवी से मुनव्वर का एक बेटा भी है जिसका नाम मिकाइल है.

वहीं मुनव्वर फारूकी की दूसरी शादी को लेकर एक सूत्र ने बताया है कि ‘हां मुनव्वर ने शादी कर ली है. लेकिन इस शादी की कोई भी फोटोज आपको देखने को नहीं मिलेंगी, क्योंकि मुनव्वर अपनी इन चीजों को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं.’