Ayodhya
अयोध्या 84 कोसी परिक्रमा मार्ग NH227B के निमार्ण के लिए कालूवाला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ने पैकेज संख्या चार बीकापुर से पटरंगा के लिए सबसे कम बोली लगाई है। 18 जुलाई को खुले टेन्डर में 15 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें कालूवाला कंस्ट्रक्शन ने मार्ग निर्माण के लिए सबसे कम बोली लगाई।
पांच जिलों से होकर गुजरने वाले 84 कोसी परिक्रमा पथ को विकसित करने की कवायद तेज हो गई है। (Ayodhya) इसके लिए तीन पैकेज का टेंडर खुल चुका है। 275 किमी. लंबे परिक्रमा मार्ग को चमकाने में कुल 3350 करोड़ खर्च होंगे।
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग 227 बी घोषित किया है। पूरे परिक्रमा मार्ग को 45 मीटर चौड़ा किया जाएगा, टू लेन सड़क बनाई जाएगी। वैसे तो पारंपरिक परिक्रमा मार्ग की लंबाई 253.6 किमी. है लेकिन एन एच ए आई 275 किमी. (Ayodhya) सड़क का निर्माण कराएगा। संपर्क मार्ग और अन्य चुनिंदा स्थलों पर 60 मीटर तक चौड़ी सड़क का निर्माण होना है। 84 कोसी परिक्रमा पांच जिलों बस्ती, गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और अंबेडकरनगर से होकर गुजरती है। परिक्रमा पथ एनएच 28, एनएच 27, एनएच 135 ए, एनएच 330 व बीकापुर, इनायतनगर से जुड़ता है।
84 कोसी परिक्रमा मार्ग छह पैकेज में पांच जिलों में बनाया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 231.858 किमी है। निर्माण की कुल लागत 2533 करोड़ रुपये है। प्रथम फेज की सड़क बस्ती जिले में 36 किमी लंबाई में बननी है। इसमें दुबौलिया विकास क्षेत्र में सरयू नदी पर एक पुल का निर्माण भी प्रस्तावित है। (Ayodhya) प्रथम फेज के इस सड़क की लागत 900 करोड़ रुपये है। अंबेडकरनगर में पांच, अयोध्या में 102.94, बाराबंकी में 16.94 व गोंडा में 66.14 किमी लंबाई में इस सड़क का निर्माण किया जाना है।
पीडब्ल्यूडी एनएच खंड बस्ती के अनुसार यह सड़क टू- लेन विद पेप्ड सोल्डर आकार में बनाई जाएगी। दस मीटर चौड़ी हॉट- मिक्स प्लांट की सड़क और दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़ी पटरी बनाई जाएगी। यह टू-लेन सड़क मखौड़ा धाम से शुरू होकर छावनी, महूघाट, हुनमानबाग चकोही, रामबाग व सांड़पुर से सरयू नदी पार कर अंबेडकरनगर के श्रृंगीऋषि के आश्रम तक बनाई जाएगी। यहां से दूसरा फेज शुरू हो जाएगा।
परिक्रमा मार्ग बनने से सिर्फ साधु-संतों को 84 कोसी परिक्रमा का रास्ता सुलभ ही नहीं होगा,अलबत्ता इससे जुड़े जिले के ऐतिहासिक एवं पौराणिक स्थलों का भी महत्व बढ़ जाएगा। मखौड़ा धाम, रामरेखा, स्वतंत्रता संग्राम के नायक राजा जालिम सिंह के अमोढ़ा-दुर्ग नामक स्थल और हनुमानबाग चकोही पर्यटन स्थल का रूप ले लेंगे। (Ayodhya) इसके अलावा हरैया तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए की राह आसान हो जाएगी।