Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जनपद से है एक बड़ी वारदात सामने आई है। आज यानि गुरुवार सुबह झूठी शान के खातिर एक पिता ने अपनी 18 वर्षीय बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। खूनी वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिता ने कैमरे पर अपने गुनाह का कबूलनामा करते हुए इज्जत के खातिर बेटी की हत्या करना कबूल किया है।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक ये घटना जनपद के कोतवाली नई मंडी क्षेत्र के गांव कुकड़ा की है, गुरुवार सुबह एक पिता ने अपनी बेटी सहनुमा की गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। खून से लथपथ लाश को घर के आंगन में छोड़ आरोपी पिता घटना स्थल से फरार हो गया। पिता के खौफनाक कारनामे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। (Muzaffarnagar) हत्या की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवती की लाश का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Muzaffarnagar: लड़के से फोने पर बात कर रही थी बेटी
पुलिस के मुताबिक कुकड़ा निवासी शाहिद की 18 वर्षीय बेटी सहनुमा का इस्सोपुर निवासी एक युवक से पिछले कई वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी से अक्सर मोबाइल पर बात करते रहना पिता को नागवार गुजर रहा था, कई बार बेटी को समझाने के बाद भी जब युवती पिता की बातो को नजरअंदाज कर आज फिर सुबह अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रह थी, तभी अचानक पिता की आंख खुल गयी। फिर क्रोध में आकर शाहिद ने घर में रखे धारदार हथियार से बेटी की गर्दन पर कई वार कर उसे मौत के घाट उत्तार दिया।
लड़के से फोने पर बात कर रही थी बेटी
ऑन कैमरा हत्यारोपी पिता ने कहा कि वह लड़का इसतापुर का है, उसके नाम का मुझे नहीं पता लेकिन वह फकीरों में से है। (Muzaffarnagar) हां मैंने हत्या की है और इसमें किसी का कोई रोल नहीं है, जब उसकी समझ में नहीं आ रही थी और मैं बार-बार उससे दुहाई कर रहा था कि मेरी इज्जत का ख्याल रखो। लेकिन उनकी बेटी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह चौकी इंचार्ज कुकड़ा को सूचना प्राप्त हुई कि, एक पिता द्वारा अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं मृतका का के शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए यहां से मोर्चरी भिजवाया जा रहा है। Muzaffarnagar) जब मृतका की मां से बात की गई तो उसने बताया कि मृतका का काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसी के आवेश में आकर इसके पिता ने आज उसकी किसी धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है।