Prayagraj: प्रयागराज मांडा रविवार रात लगभग दो बजे मांडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आंधी गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग प्रयागराज–मीरजापुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक मीरजापुर से गिट्टी लादकर प्रयागराज की ओर जा रहा था। (Prayagraj) जब ट्रक आंधी गांव के समीप पहुंचा, उसी समय प्रयागराज से ऊटी गांव जा रहे बाइक सवार दिनेश यादव और साहिल गुप्ता को तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ऊटी गांव निवासी दिनेश यादव पुत्र राम बहादुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद दिनेश ट्रक में फंस गया और लगभग 100 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
हादसे में बाइक पर सवार उसका साथी साहिल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है। (Prayagraj) उसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (Prayagraj) हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।