Punjab News : मंडी गोबिंदगढ़ के एस.एन. ए.एस. आर्य सीनियर सैकेंडरी स्कूल मंडी गोबिंदगढ़ के विद्यार्थियों ने 8वीं कक्षा की परीक्षा में बाजी मारकर अपने जीत का परचम लहराया। इस संबंधी प्रिंसीपल हिम्मत सिंह हुंदल ने बताया कि सत्र 2023-24 में कुल 59 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें सभी विद्यार्थी अपनी बुद्धिमता और कड़ी मेहनत के दम पर अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए। इसमें पीयूष मिश्रा ने 600 में से 548 अंक सहित 91.33 प्रतिशत प्राप्त कर पहला स्थान, हर्ष ने 547 अंक लेकर 91.16 प्रतिशत हासिल कर विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्कूल प्रिंसीपल हिंमत सिंह हुंदल, भारत भूषण व अन्य। दूसरा तथा मनीष कुमार ने 522 अंक लेकर 87 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य सभी विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में रहकर अपने माता-पिता एवं विद्यालय का नाम रोशन किया है।
Punjab News : सभी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
इस दौरान स्कूल की असेंबली में स्कूल मैनेजमैंट कमेटी के सचिव एडवोकेट रजनीश बस्सी और स्कूल प्रिंसीपल हिम्मत सिंह हुंदल द्वारा विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गोपाल सिंगला ने बच्चों, उनके माता-पिता और शिक्षकों को बधाई देने के बाद समग्र सफलता का श्रेय स्कूल स्टाफ और प्रतिभाशाली छात्रों को दिया। उन्होंने कहा कि हमें इन बच्चों पर गर्व है और हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। छात्रों के इस उत्कृष्ट परिणाम को लेकर जहां सभी शिक्षकों में काफी उत्साह है, वहीं अभिभावकों ने भी खुशी जाहिर की है।
Punjab News : प्रबंधन कमेटी के सचिव ने अभिभावकों एवं शिक्षकों को दी बधाई
प्रबंधन कमेटी के सचिव रजनीश बस्सी ने इस उत्कृष्ट परिणाम के लिए सभी छात्रों | उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन हैं, एस. एन.ए.एस. संस्था सदैव से ऐसे उत्कृष्ट परिणाम संभव प्रतिबद्ध है छात्रों को अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना। इस मौके पर विद्यालय का प्राथमिक, माध्यमिक एवं वरिष्ठ स्टाफ उपस्थित था।
रिपोर्ट : बिपिन दास