Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक शख्स को चप्पलों से पीटते नजर आ रहे हैं। वीडियो में राहत फतेह अली खान शख्स से बार-बार पूछ रहे हैं कि “मेरी बोतल कहां है?”। शख्स भी राहत फतेह अली खान से माफी मांगता नजर आ रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वीडियो में वह जिस शख्स को पीट रहे हैं, वह उनका शागिर्द है। उन्होंने कहा कि एक उस्ताद और शागिर्द के बीच रिश्ता ऐसा होता है कि जब शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसे प्यार मिलता है और जब गलती करता है तो उसे सजा भी मिलती है।
राहत फतेह अली खान ने कहा कि वीडियो में शख्स से जो बोतल के बारे में पूछा जा रहा है, वह पाक पानी की बोतल थी। शख्स ने उस बोतल को रखकर भूल दिया था। (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) राहत फतेह अली खान ने कहा कि उन्होंने अपने शागिर्द को माफ कर दिया है और वह भी उनसे माफी मांग चुका है।
राहत फतेह अली खान के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग राहत फतेह अली खान की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनकी सफाई को मान रहे हैं।
Rahat Fateh Ali Khan Viral Video: क्या कहा है राहत फतेह अली खान ने सफाई में
राहत ने एक वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो में वो जिसे पीटते दिख रहे हैं, वो उनका शागिर्द है. उन्होंने आगे ये भी कहा कि एक उस्ताद और उसके शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि उसके अच्छे काम पर हम उसे प्यार देते हैं. और जब वो गलती करता है तो हम उसे हम पनिशमेंट भी देते हैं.
बाद में जारी किए गए वीडियो में राहत फतेह अली खान ये भी दावा कर रहे हैं कि वो शख्स और उसके पिता भी वीडियो में दिख रहे हैं जो वायरल वीडियो में पिटते दिख रहे हैं. (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) वीडियो में वो शख्स भी राहत फतेह अली खान की हां में हां मिलाते हुए बताता है कि ये बात झूठी है कि उनके उस्ताद ने उन्हें शराब की बोतल की वजह से पीटा. असल में उसमें पानी था और मुझसे पानी की बोतल गुम हो गई थी.
उस शख्स के दो और वीडियो राहत के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किए गए हैं. (Rahat Fateh Ali Khan Viral Video) जिसमें वो कहता दिख रहा है कि उस्ताद ने मुझसे माफी मांगी है. उनके बड़प्पन के आगे मैं शर्मिंदा हो गया हूं.