Raja Bhaiyya News: जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और कुंडा के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह (Raja Bhaiyya News) उर्फ राजा भैया विधानसभा में शनिवार को पूरे रंग में नजर आए। सदन में उन्होंने अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण पर खूब बोला और इसी दौरान काशी और मथुरा में स्थित धार्मिक स्थलों को लेकर चल रहे विवाद पर भी बड़ा बयान दिया।
राजा भैया ने अपने संबोधन के दौरान उन लोगों को करारा जवाब दिया जो अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण, ज्ञानवापी और मथुरा विवाद को सांप्रदायिक सौहार्द के खिलाफ मानते हैं। उन्होंने कहा, ‘दीवार के ऊपर गुंबद बना देने से साफ है कि यह गंगा जमुना तहजीब नहीं है। श्रीराम राम मंदिर, काशी विश्वनाथ और श्रीकृष्ण जन्मभूमि को आक्रांताओं द्वारा निशाना बनाया गया है।
Raja Bhaiyya News: हिंदू-मुस्लिम एकता पर बड़ी बात बोल गए राजा भैया
कुंडा विधायक ने अपने संबोधन के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हिंदू और मुस्लिम एक साथ नहीं रह सकते यह कहा गया और इसलिए पाकिस्तान भी बनाया गया। कभी किसी हिंदू ने नहीं कहा कि मुसलमान के साथ नहीं रह सकते, जो भी संकट में आया उनको हमने अपनाया। मुस्लिम समाज को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि अगर हम बाबर और औरंगजेब का अनुसरण करेंगे तब शांति की कोई गारंटी नहीं है।
लोहिया का जिक्र करते हुए कुंडा विधायक ने कहा कि उनका ही यह बयान था कि बाबर गजनी औरंगजेब लुटेरे थे, रसखान और रहीम हमारे पूर्वज थे। राजा भैया ने पड़ोस के राज्य उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए कहा कि कई दिनों से माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हल्द्वानी में भी देखा गया है। सरकार प्रयास करती है कि हमारे राज्य में माहौल खराब न हो मगर यह आभास हो रहा है कि कहीं न कहीं माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें कि यूपी विधानसभा से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण पर बधाई प्रस्ताव पारित किया गया था, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को विशेष धन्यवाद दिया गया। इस प्रस्ताव पर बोलते हुए राजा भैया ऩे कहा कि आदि शंकराचार्य के बाद अगर कोई सनातन धर्म के उत्थान के लिए काम कर रहा है तो वो हैं प्रधानमंत्री मोदी।