Raja Raghuvanshi Murder Case: हनीमून मनाने मेघालय गए इंदौर के नवविवाहित जोड़े राजा रघुवंशी और सोनम की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं। अब ताजा अपडेट आ रही है कि राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस शिलॉन्ग ले जा रही है।

बता दें कि सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की कोर्ट में पेश किया गया था, जहां गत सोमवार देर रात तक सुनवाई चली। (Raja Raghuvanshi Murder Case) इस दौरान कोर्ट ने सभी आरोपियों को मेघालय पुलिस को 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर सौंप दिया है। इस हत्याकांड में सोनम के अलावा चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी का नाम शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें भी कोर्ट में पेश किया था।
Raja Raghuvanshi Murder Case: 11 मई को हुई थी शादी
राजा और सोनम की शादी 11 मई को बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। (Raja Raghuvanshi Murder Case) शादी के कई फोटो और वीडियोज भी सामने आए हैं। दोनों इंदौर के रहने वाले हैं और राजा का ट्रांसपोर्ट का बिजनेस था। वहीं सोनम के पिता की छोटी प्लायवुड फैक्ट्री है, जहां सोनम खुद भी काम करती थी। परिवार ने दोनों की शादी करवाई, जिसके बाद करीब 10 तक सोनम ससुराल में रही। इसके बाद 20 मई को हनीमून के लिए मेघालय रवाना हुआ। राजा और सोनम 23 मई को शिलॉन्ग पहुंचे, और फिर 24 मई को दोनों के नंबर बंद आने लगे
ये भी पढे –ट्रंप का आदेश जारी! 700 मरीन उतरे सड़कों पर, लॉस एंजिल्स बना युद्ध का मैदान
राजा का मिला शव
लंबे समय से जब राजा और सोनम से संपर्क नहीं हुआ तो 24 मई को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद तालाशी तेज हो गई। 2 जून को पुलिस को राजा का शव 100 फुट गहरी खाई में मिला। इस दौरान तक सोनम का कुछ भी अता-पता नहीं था। इसके बाद 8 जून को सोनम घटनास्थल से करीब 1,100 किलोमीटर दूर गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली। इस मामले में मेघालय के सीएम ने बताया कि सोनम ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उसके साथ तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। अब तक फिलहाल इस केस में कुल 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सभी को शिलॉन्ग ले जाया जा रहा है।
ये भी पढे –Bhojpuri Star Pawan Singh: लड़की के चक्कर में बर्बाद होंगे पवन सिंह