Rubina Dilaik Twins: टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल्स में से एक रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला अपनी लाइफ का सबसे प्यारा फेज एंजॉय कर रहे हैं. 27 नवंबर, 2023 में कपल ट्विंस बेटियों के पैरेंट्स बने थे. रुबीना और अभिनव ने अपनी बेटियों का नाम जीवा और एधा रखा है. इन कपल की नन्ही परियां अब 6 महीने की हो गई हैं. (Rubina Dilaik Twins) इस मौके पर बिग बॉस 14 स्टार्स ने अपनी बेटियों के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं.
Rubina Dilaik Twins: 6 महीने की हुईं रुबीना दिलैक की ट्विंस बेटियां
कपल ने अपनी नन्ही बेटियों के 6 महीने पूरे करने पर सेलिब्रेशन किया. उन्होंने इस खास मौके को अनोखे तरीके से मनाने का फैसला किया. केक, गुब्बारे और किसी ग्रैंड पार्टी को छोड़कर रुबीना अभिनव ने सोच-समझकर जीवा और एधा के 6 महीने के होने का जश्न मनाया. (Rubina Dilaik Twins) अभिनव शुक्ला और रुबीना ने अपनी बेटियों की ओर से पेड़ लगाने का फैसला किया क्योंकि उनकी बेटियों के छह महीने पूरे हो गए हैं.
इसकी एक झलक देते हुए रुबीना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया. इस क्लिप में अभिनव पेड़ लगाते नजर आ रहे हैं. बाद में वीडियो में रुबिना और उनकी बेटियां भी नजर आ रही हैं. इस क्लिप को शेयर करते हुए बिग बॉस 14 की विनर ने लिखा, ‘ई एंड जे ने अपने 6 महीने पूरे होने पर पेड़ लगाए. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- ‘मूल्य जो हमारे लिए मायने रखते हैं.’
मां बनने के बाद टीवी से दूर हैं रुबीना दिलैक
बता दें कि रुबीना दिलैक को टीवी के पॉपुलर शो ‘छोटी बहू’ के लिए जाना जाता है. इसके अलावा एक्ट्रेस ‘शक्ति’, ‘बिग बॉस 14’, ‘झलक दिखला जा 10’ और ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 12’ में भी नजर आ चुकी हैं. रुबीना दिलैक बेटियों के जन्म के बाद से ही टीवी से दूर हैं. वो अपने सोशल मीडिया और व्लॉग के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. रुबीना और उनके पति अभिनव अक्सर अपनी बेटियों के साथ समय बिताते नजर आते हैं.