Shahdol
शहडोल जिले के बुढार नगर में विशाल रैली निकाली गई जिसमें महिलाएं और पुरुष सभी एक साथ रैली में बढ़-चढ़कर शामिल हुए कोलकता में हुए लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले में और हत्या के संबंध में आज पूरे देश भर में विरोध प्रदर्शन सरकार की नीतियों के खिलाफ किया जा रहा है इसी कड़ी में आज बुढार नगर में विशाल विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई (Shahdol) जिसमें नारे लगाए गए। नारी के सम्मान में और बेटी बचाओ वहीं सरकार के द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाने पर आज पूरे देश भर में यह विरोध प्रदर्शन जारी है जगह-जगह से लोग उस लेडी डॉक्टर के लिए आंदोलन कर रहे हैं कि उस बेकसूर को न्याय मिल सके और दोषी को फांसी की सजा मिल सके परंतु सरकार अब तक कोई भी कड़े फैसले लेने से बचते नजर आ रही है.
आपको बता दें कि मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल रेप मर्डर जिसमें 9 अगस्त और 10 अगस्त के बीच कोलकाता के आर ,जी, कर,मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में 31वर्ष की पीजी ट्रेनिं डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई (Shahdol) अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर लेडी डॉक्टर का शव मिला कोलकाता पुलिस ने एयर फोन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस मामले में संजय राय नामक के सिविक वॉलिंटियर को अरेस्ट भी किया वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप के बाद हत्या की पुष्टि भी हुई परंतु अभी भी सरकार कोई भी कड़े फैसले लेने से बचते नजर आ रही है और उस दरिंदे को अभी तक फांसी जैसी कठोर सजा नहीं मिली इसके विरोध में आज पूरे देश भर में यह विरोध प्रदर्शन जारी है। (Shahdol) क्या नारियों का पैदा होना इस देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।
जिसकी वजह से वह सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रही या मनुष्य के भेष में छुपे दरिंदे जो हैवानियत की सारी हदें पार कर हर नारियों को अपना हवस का शिकार बनाकर उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं उस लेडी डॉक्टर का आखिर क्या था कसूर जिसकी बलात्कार कर हत्या कर दी गई और शरीर के गुप्त अंग को भी काट कर फेंक दिया गया। आपको बता दें कि है विशाल रैली बुढार नगर के राम जानकी मंदिर से होते हुए बुढार नगर के बीचो-बीच तहसील कार्यालय तक पहुंची और ज्ञापन के माध्यम से तहसीलदार मैडम को ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया आईए जानते हैं क्या कहना है इनका।