Shivani Kumari Net Worth : बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में बतौर कंटेस्टेंट बनकर गई Shivani Kumari हर रोज किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में बनी रहती हैं। कभी नॉमिनेशन के बाद बेहोश हो जाने की वजह से तो वहीं कभी Shivani Kumari अपने भाषा की वजह से, शिवानी कुमार बिग बॉस ओटीटी 3 (Shivani Kumari Bigg Boss OTT 3) का जबसे हिस्सा बनी हैं।
हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहता है। शिवानी कुमारी कौन है, इसके बारे में तो अनिल कपूर ने खुद ही शो के प्रीमियर पर बता दिया। लेकिन क्या आपको ये पता है कि शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) कोई आम इंसान नहीं है, बल्कि वो करोड़ो की मालकिन हैं। चलिए जानते हैं शिवानी कुमारी का कुल नेटवर्थ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) कितना है।
Shivani Kumari Net Worth in Rupees
बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यदि हम इनकम सोर्स की बात करें तो Shivani Kumari के इनकम का सोर्स सोशल मीडिया से, यूट्यूब से, ब्रॉड प्रमोशन से है। शिवानी कुमारी इंफ्यूएंशर, अभिनेत्री और एक मॉडल हैं। बिग बॉस ओटीटी 3 शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) ने खुद की कमाई से TATA NEXON कार खरीदी है। जिसकी अक्सर वो वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
शिवानी कुमारी (Shivani Kumari) के यदि हम कमाई की बात करें तो शिवानी कुमारी सोशल मीडिया और यूट्यूब से महीने का 1 से 2 लाख (Shivani Kumari Monthly Income) तक कमा लेती हैं। लेकिन शिवानी कुमारी के कुल नेटवर्थ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) के बारे में बात करें तो शिवानी कुमारी का कुल नेटवर्थ 1 करोड़ (Shivani Kumari Net Worth In Rupees) के करीब है। बिग बॉसो ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यदि हम फॉलोअर्स की बात करें तो शिवानी कुमारी के इंस्टाग्राम पर कुल फॉलोअर्स 2.4 M हैं।
यदि हम बिग बॉस ओटीटी 3 कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी के यूट्यूब फॉलोअर्स की बात करें तो Shivani Kumari दो यूट्यूब चलाती हैं। जिसमें पहला Shivani Kumari Official है, जिसमें 1.23 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। तो वहीं दूसरे जिसका नाम RS Music हैं। उसपर कुल 330K फॉलोअर्स हैं।